जुबिली न्यूज डेस्क
ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ईरान पर तुरंत सैन्य कार्रवाई को फिलहाल रोक दिया गया है। मंगलवार (13 जनवरी 2026) को ट्रंप प्रशासन की ओर से यह संकेत दिया गया कि अमेरिका अभी हालात को परख रहा है और अंतिम फैसला बाद में लिया जाएगा। ईरान में सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों में अब तक 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि हजारों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।

बातचीत जारी, लेकिन सेना स्टैंडबाय मोड में
न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि ईरानी सरकार के सार्वजनिक बयान और निजी संदेशों में बड़ा अंतर है। राष्ट्रपति ट्रंप चाहते हैं कि इन बयानों की गंभीरता से जांच की जाए ताकि किसी समाधान तक पहुंचा जा सके। उन्होंने साफ किया कि बातचीत जारी है, लेकिन अमेरिकी सेना को स्टैंडबाय मोड पर रखा गया है।
प्रेस सचिव ने यह भी कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप जरूरत पड़ने पर सैन्य कार्रवाई से पीछे नहीं हटेंगे और ईरान इस बात को अच्छी तरह समझता है।
प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग बना ‘रेड लाइन’
डोनाल्ड ट्रंप पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि अगर ईरान में प्रदर्शनकारियों पर अत्यधिक बल का इस्तेमाल किया गया तो यह अमेरिका के लिए रेड लाइन होगी। ट्रंप का कहना है कि ईरान लगातार इन सीमाओं को पार कर रहा है, जिसके चलते व्हाइट हाउस और राष्ट्रीय सुरक्षा टीम सख्त विकल्पों पर विचार कर रही है।
ईरान के साथ व्यापार करने वालों पर 25% टैरिफ का ऐलान
इस बीच अमेरिका ने ईरान और उसके साथ व्यापार करने वाले देशों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। सोमवार (12 जनवरी 2026) को ट्रंप ने ऐलान किया था कि जो देश ईरान के साथ कारोबार करेंगे, उन पर अमेरिका के साथ व्यापार में 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू होगा और अंतिम व निर्णायक होगा।
ईरान ने दी युद्ध के लिए तैयार रहने की चेतावनी
अमेरिकी चेतावनियों के जवाब में ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा है कि उनका देश युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है। हालांकि ट्रंप प्रशासन का कहना है कि वह पहले यह परखना चाहता है कि ईरान की धमकियों में कितना दम है।
फिलहाल अमेरिका और ईरान के बीच तनाव चरम पर है, लेकिन सैन्य कार्रवाई पर अंतिम फैसला आने वाले दिनों में हालात की दिशा तय करेगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
