पुलवामा आतंकी हमले के बाद आतंक के खिलाफ जंग में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को ब्लैकलिस्ट करने का प्रस्ताव दिया है।
वहीं, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो से भारत-पाकिस्तान के मसले पर बात की और पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बारे में जानकारी दी।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने भारत का समर्थन किया है और कहा है कि अमेरिका उनके साथ है। गौरतलब है कि अमेरिका, फ्रांस, रूस समेत कई देशों ने भारत-पाकिस्तान से अपील की है कि दोनों देश शांति बरतें और आपस में बात करें।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
