जुबिली स्पेशल डेस्क
टीवी व बॉलीवुड में अक्सर भेदभाव देखने को मिलता है। आलम तो यह है कि छोटे पर्दे के सुपर स्टार और बॉलीवुड के सुपर स्टार में फर्क साफ देखने को मिलता है।

बॉलीवुड को दर्शक अपना खूब समर्थन देते हैं लेकिन छोटे पर्दे को लेकर उतना उत्साह देखने को नहीं मिलता है लेकिन मौजूदा समय में टीवी के सितारे बॉलीवुड को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं।

इन दिनों उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहती है। उर्फी की सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है, लेकिन टीवी की दुनिया में कम जाना जाता है।

इन्हें बहुत कम लोग जानते हैं। जब से उर्फी जावेद ‘बिग बॉस ओटीटी’ से बाहर हुई हैं तब से वह किसी न किसी वजह से खबरों में हैं। हाल ही में एयरपोर्ट पर उर्फी डेनिम जैकेट के अंदर अपनी ब्रा दिखाते हुए स्पॉट की गई थीं।
View this post on Instagram
उनका एयरपोर्ट लुक देखकर सभी लोग दंग रह गये थे। उर्फी की ड्रेस को लेकर लोग उन्हें ट्रोल करते हुए उनके पहनावे पर सवाल खड़ा किया। हाल में बॉलीवुड और टीवी के सितारों के बीच होने वाले भेदभाव को लेकर बड़ा बयान दिया है।

दरअसल उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा कि मैं बिकिनी पहनती हूं। मैं चीप हूं। मैं स्किन दिखाती हूं। लेकिन जब एक स्टार किड बिकिनी पहनती है तो वह ग्लैमरस हो जाती हैं।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है। पहले में देखा जा सकता है कि मीडिया ने ग्लैमरस बताया है जबकि दूसरे स्कीनशॉट में वो खुद नजर आ रही है और तब उन्हें कहा था कि आप स्किन बहुत दिखाती हो।

बता दे कि कुछ यूजर्स उर्फी को गीतकार जावेद अख्तर की पोती बताते हुए उन्हें ट्रोल करने लगे थे । मामला आगे बढ़ता देख शबाना आजमी को आगे आना पड़ा। उन्होंने साफ शब्दों में कहा था कि उर्फी से किसी तरह से उनका कोई संबंध नहीं है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
