जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लखनऊ फाल्कन्स ने यूपीटी-20 के अहम् मैच में गोर गोरखपुर लॉयंस को 60 रनों से हराकर अपनी प्लेऑफ़ की उम्मीदें जिंदा रखीं।
भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में फाल्कन्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 169 रन बनाए। जवाब में लॉयंस की पूरी टीम 17.3 ओवर में 109 रन पर ढेर हो गई।
आराध्या यादव की अर्धशतकीय पारी
लखनऊ की ओर से ओपनर आराध्या यादव ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 61 रन बनाए। उन्होंने चौकों-छक्कों से शुरुआत से ही लय पकड़ ली और बारिश से खेल रुके रहने के बाद भी अपनी गति नहीं खोई।
उनका साथ मोहम्मद सैफ (32 रन) ने दिया। हालांकि बीच के ओवरों में फाल्कन्स अचानक लड़खड़ा गए और 126 पर सात विकेट खो दिए, लेकिन आखिर में अक्षु बाजवा की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी (तीन छक्के लगातार) ने टीम को 169 तक पहुंचा दिया। गोरखपुर के लिए वासु वत्स (3/16) और प्रिंस यादव (3/44) सबसे सफल गेंदबाज़ रहे।
विप्राज निगम की घातक गेंदबाज़ी
170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर लॉयंस की शुरुआत बेहद खराब रही। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआती ओवर मेडन फेंककर दबाव बनाया और फिर कप्तान विप्राज निगम ने कहर ढा दिया।
निगम ने 4 विकेट झटके, जिनमें अक्षदीप नाथ (41) और अंशुमान सिंह (29) जैसे अहम बल्लेबाज़ भी शामिल थे। उनके स्पिन का कोई तोड़ लॉयंस को नहीं मिला और लगातार गिरते विकेटों ने मुकाबले को एकतरफा बना दिया।अभिनंदन सिंह ने भी 2 विकेट लिए।
- संक्षिप्त स्कोर
- लखनऊ फाल्कन्स – 169 रन (19.3 ओवर)
- आराध्या यादव 61, मोहम्मद सैफ 32
- वासु वत्स 3/16, प्रिंस यादव 3/44
- गोर गोरखपुर लॉयंस – 109 रन (17.3 ओवर)
- अक्षदीप नाथ 41, अंशुमान सिंह 29
- विप्राज निगम 4/26, अभिनंदन सिंह 2/16
- परिणाम: लखनऊ फाल्कन्स 60 रन से विजयी
मैन ऑफ द मैच: आराध्या यादव