जुबिली स्पेशल डेस्क
बाराबंकी के युवा क्रिकेटर विप्रज निगम ने बड़ा मुकाम हासिल किया है। उनका चयन इंडिया A की वनडे टीम में किया गया है, जो ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेगी। यह मुकाबले कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में आयोजित होंगे।
21 वर्षीय विप्रज निगम उत्तर प्रदेश से इस टीम में शामिल होने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने यूपी अंडर-23 टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था। इसके अलावा, आईपीएल में भी उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया है।
यूपी टी-20 लीग में दिखाया था कमाल
प्रदेश की अंडर-23 टीम में सफलता हासिल करने के बाद विप्रज ने पिछले साल यूपी टी-20 लीग में शानदार प्रदर्शन कर सबको प्रभावित किया। उनकी लगातार अच्छी गेंदबाजी ने उन्हें इंडिया A टीम तक पहुंचा दिया है।
रोहित-विराट का टीम A में न चुना जाना
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा और विराट कोहली खुद इस सीरीज से पहले भारत A के लिए खेलना चाहते थे। दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑफिशियल वनडे सीरीज से पहले मैदान पर वापसी करना चाहते थे। लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें इस स्क्वॉड में शामिल नहीं किया। माना जा रहा है कि अब ये दोनों खिलाड़ी सीधे अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मुख्य भारतीय टीम के साथ नजर आएंगे।
फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं दोनों खिलाड़ी
रोहित और विराट टी20 और टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वनडे फॉर्मेट में खेलना जारी रखेंगे। खास बात यह है कि दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में ब्रोंको और यो-यो फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। यही वजह है कि वे ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं।
टीम A की कप्तानी
भारत A की कमान पहले वनडे के लिए रजत पाटीदार को सौंपी गई है, जबकि दूसरे और तीसरे वनडे में तिलक वर्मा कप्तानी करते नजर आएंगे। रोहित शर्मा भले ही भारत की मुख्य वनडे टीम के कप्तान हों, लेकिन उन्हें इस सीरीज में शामिल नहीं किया गया है। विराट कोहली को भी आराम देने का फैसला लिया गया है।
- भारत का पहला मैच- 30 सितंबर, कानपुर
- भारत का दूसरा मैच- 3 अक्टूबर, कानपुर
- भारत का तीसरा मैच- 5 अक्टूबर, कानपुर
- भारत का पहले वनडे मैच के लिए स्क्वाड
रजत पाटीदार (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विपरज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य और सिमरजीत सिंह.
भारत का दूसरे और तीसरे मैच के लिए स्क्वाड
तिलक वर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विपरज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह.