जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। एशिया कप से ठीक पहले यूपी टी-20 लीग में जहां टीम इंडिया के स्टार रिंकू सिंह और भुवनेश्वर कुमार सुर्खियां बटोर रहे हैं, वहीं जौनपुर के एक किसान के बेटे ने भी अपने बल्ले से तहलका मचा दिया है। कानपुर सुपरस्टार्स के 20 वर्षीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ आदर्श सिंह ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से सबका दिल जीत लिया। उनकी बल्लेबाजी को देखकर लोग उनको यूपी के ‘वैभव सूर्यवंशी’ कहने लगे हैं।
गांव से लेकर मैदान तक का सफर
जौनपुर जिले के नेवादा ईश्वरी सिंह गांव के रहने वाले आदर्श के पिता खेती-किसानी करते हैं। खेती की आमदनी से घर का खर्च चलता है, लेकिन बेटे ने अपने जुनून और मेहनत से क्रिकेट में पहचान बनाई। कानपुर में रहकर क्रिकेट का अभ्यास करने वाले आदर्श को बचपन से ही क्रिकेट का जुनून था।
आदर्श का यह टैलेंट पहले भी निखर चुका है। 2023-24 अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने 7 मैचों में 238 रन बनाए थे। उनकी इस पारी को देखकर सुरेश रैना ने भी सोशल मीडिया पर शाबाशी दी। आदर्श कहते हैं, “सबसे पहले तो रिंकू भैया की बैटिंग देखकर मज़ा आया। रैना भैया से शाबाशी मिलना मेरे लिए बड़ी बात है।”
‘स्पेशल टैलेंट हैं आदर्श’
यूपी क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी और कानपुर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय कपूर कहते हैं, “यूपी टी-20 लीग से एक से बढ़कर एक खिलाड़ी सामने आ रहे हैं। आदर्श की यह इस सीज़न की दूसरी सेंचुरी है। वह केवल 20 साल के हैं और उनमें स्पेशल टैलेंट नज़र आता है। किसान परिवार से निकलकर इस तरह का प्रदर्शन करना वाकई प्रेरणादायक है।”
कानपुर के इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में आदर्श ने शुरू में संभलकर खेलते हुए 35 गेंदों पर 38 रन बनाए, लेकिन इसके बाद मानो उनका बल्ला आग उगलने लगा।
अगले 19 गेंदों पर आदर्श ने 10 छक्कों की बरसात कर डाली। उन्होंने 54 गेंदों में नाबाद 113 रन (5 चौके, 10 छक्के) ठोकते हुए कानपुर सुपरस्टार्स का स्कोर 198/3 तक पहुंचा दिया। उनकी इस तूफानी बल्लेबाज़ी के सामने काशी रूद्राज़ की टीम 70 रन पर ढेर हो गई और कानपुर ने 128 रन से बड़ी जीत दर्ज की।
ANAX Player of the Match — the honour can only belong to Adarsh Singh for his exceptional century! The highest individual score of the season so far. #UPT20League #ANAXUPT20League #KhiladiYahanBantaHai #KSvsKR pic.twitter.com/dXRHpkuKgf
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 27, 2025