जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी की बेटी का अमेरिका में डंका बजेगा। जी हां ये सच है अगर सबकुछ सही रहा था तो , यूपी के गाजियाबाद की रहने वालीं भारतीय मूल की महिला सबा हैदर अमेरिका में काउंटी बोर्ड का चुनाव लड़ने का लगभग रास्ता साफ हो गया है।
इतना ही नहीं अमेरिका के डूपेज काउंट बोर्ड चुनाव में राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी से अपना कैंडिडेट बनाने का फैसला किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इसके पहले भी वो साल 2021 में स्कूल बोर्ड का चुनाव लड़ चुकी हैं।

भारतीय मूल की बेटी सबा हैदर सामाजिक कार्यों में आगे रहती है और इसको देखते हुए बाइडन की पार्टी डेमोक्रेटिक पार्टी ने प्रत्याशी पद के अन्य उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद अपना प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है।
सबा हैदर की जीत होती है तो वह प्रदेश स्तरीय प्रबंध मंडल की सदस्य बन जाएंगी। कोरोना काल में सबा हैदर ने काफी अच्छा काम किया था ऐसे में उनको चुनाव में फैयदा मिल सकता है। बता दें कि इसी साल 6 नवबंर को यह चुनाव होना है।
सबा हैदर साल 2007 में अपने पति तबरेज अली के साथ कंपनी प्रोजेक्ट पर उनके साथ अमेरिका गईं। इसके बाद उन्होंने खुद जॉब कंसल्टेंट का काम शुरू किया। वह करीब 10 साल से योग ट्रेनर के तौर पर योग को अमेरिका में बढ़ावा दे रही हैं। फिलहाल, वह योग टीचर को ट्रेनिंग देती हैं और सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेती हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
