Friday - 19 September 2025 - 4:47 PM

गोलगप्पे को लेकर बवाल, 20 रुपये में 6 की जगह 4 मिले तो महिला ने किया कुछ ऐसा, वीडियो वायरल

जुबिली न्यूज डेस्क 

गुजरात के वडोदरा से एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है। सुरसागर तालाब के पास गोलगप्पे बेचने वाले एक दुकानदार और महिला के बीच हुए झगड़े ने सड़क पर हंगामा खड़ा कर दिया। वजह सिर्फ इतनी सी थी कि महिला को 20 रुपये में 6 की जगह सिर्फ 4 गोलगप्पे मिले

सड़क पर हंगामा और रोना-धोना

दरअसल, महिला गोलगप्पे खाने पहुंची थी। दुकानदार ने पहले 6 गोलगप्पों का वादा किया, लेकिन जब परोसने की बारी आई तो सिर्फ 4 ही दिए। ये देख महिला आग बबूला हो गई और वहीं सड़क पर बैठकर रोने लगी। महिला की हरकत देखकर भीड़ जमा हो गई।

लोगों ने कारण पूछा तो वह फफक-फफककर बोली कि उसे गोलगप्पे बहुत पसंद हैं लेकिन दुकानदार ने उसके साथ धोखा किया है। महिला ने जिद पकड़ ली कि या तो दुकानदार उसे दो और गोलगप्पे खिलाए या फिर पुलिस उसकी मदद करे।

पुलिस ने कराया मामला शांत

स्थिति बिगड़ते देख लोगों ने पुलिस को बुला लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझाने की काफी कोशिश की। महिला बार-बार यही कहती रही कि उसे 20 रुपये में पूरे 6 गोलगप्पे चाहिए। आखिरकार पुलिस ने उसे शांत कराया और थाने ले गई।पुलिस के दखल से जाम हटा और माहौल सामान्य हुआ।

ये भी पढ़ें-DUSU चुनाव 2025: ABVP का दबदबा, अध्यक्ष पद पर आर्यन मान की बड़ी जीत

वीडियो हुआ वायरल, लोगों के मजेदार रिएक्शन

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। कोई कह रहा है— “महंगाई का असर है, गोलगप्पे भी लग्ज़री बन गए हैं” तो कोई मजाक में लिख रहा है— “20 रुपये की दो गोलगप्पों पर इतना ड्रामा, मानो सोने के गोलगप्पे खा रही हों”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com