जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ब्रिटेन में दिए गए बयानों को लेकर संसद के दोनों सदनों में मंगलवार को भी खींचतान जारी है क्योंकि भाजपा उनसे माफी मांगने पर अड़ी है, जबकि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशों में दिए गए पिछले बयानों का हवाला दे रही है.

बता दे कि कांग्रेस संसद में व्यवधान के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है क्योंकि सदन के बाहर दिया गया बयान उसके लिए कोई मुद्दा नहीं है. कांग्रेस के खिलाफ भाजपा के आरोप का नेतृत्व लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्यसभा में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने किया, दोनों ने राहुल गांधी से माफी की मांग की.
राहुल गांधी माफी क्यों मांगेंगे?
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘सरकार खुद सदन नहीं चलाना चाहती. ऐसा नजारा कभी देखा है कि सरकार के मंत्रियों ने सदन को ठप करने के लिए किस तरह से कल हंगामा किया. राहुल गांधी माफी क्यों मांगेंगे? उन्होंने क्या गुनाह किया है? माफी तो इन लोगों को मांगनी चाहिए.’
ये भी पढ़ें-नवरात्रि को इस बार UP सरकार बनाने जा रही है खास, जानें क्या है पूरी प्लानिंग?
‘देश को बदनाम करना ठीक नहीं
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लंदन में दिए गए बयानों को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘देश को बदनाम करना ठीक नहीं है. कांग्रेस की राज में कश्मीर में पत्थर बाजी होती थी, भारत वैश्विक स्तर पर महाशक्ति के रूप में उभर रहा है, मीडिया को बंद करने का काम कांग्रेस के समय में हुआ, राहुल गांधी को पूरे देश से माफ़ी मांगनी चाहिए, कांग्रेस ने केवल भ्रष्टाचार को बढ़ाने का काम किया, भ्रष्टाचार की कला में पारंगत है कांग्रेस.’
ये भी पढ़ें-GOOD NEWS ! लखनऊ की आयशा मुनव्वर को इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन में मिली जगह
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
