जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन भी भारी हंगामे और राजनीतिक गहमा-गहमी के बीच गुजरा। सत्र की शुरुआत से ही विपक्षी दलों, खासकर समाजवादी पार्टी (SP) के विधायकों ने कफ सिरप मामले को लेकर सरकार को घेरा और सदन में जमकर नारेबाजी की।सपा के आरोपों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में जवाब देते हुए विपक्ष पर तीखा पलटवार किया।

कफ सिरप मामले पर सीएम योगी का जवाब
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही है।
उन्होंने बताया कि:
-
अब तक 78 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं
-
136 फार्मा फर्मों पर छापेमारी की गई है
सीएम योगी ने दोहराया कि कफ सिरप माफिया के तार समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कफ सिरप बनाने वाली कंपनियों को लाइसेंस सपा सरकार के कार्यकाल में जारी किए गए थे।विपक्ष पर तंज कसते हुए योगी ने कहा,“आप लोग पढ़ते-लिखते नहीं हैं।”
‘समय आने पर बुलडोजर एक्शन भी होगा’
विपक्ष की लगातार मांगों के बीच मुख्यमंत्री योगी ने साफ कहा कि“समय आने पर बुलडोजर एक्शन भी लिया जाएगा।”इस पर सरकार के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी विपक्ष में है, इसलिए विरोध करेगी।उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा है और सरकार ने अपराधियों को जेल भेजा है।“किसी को बख्शा नहीं जाएगा, हमारे यहां यही नियम है।”
सीएम के बयान पर सपा का वॉक-आउट
सदन में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी ने दिल्ली और यूपी के नेताओं की तुलना करते हुए कहा कि देश में दो तरह के “नमूने” हैं, जिनमें से एक यहां बैठे हैं। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि“मुझे लगता है कि यहां वाले ‘बबुआ’ भी जल्द ही इंग्लैंड की सैर पर निकल जाएंगे।”इस टिप्पणी से सपा विधायक नाराज़ हो गए।योगी ने आगे कहा कि जब भी देश में कोई गंभीर मुद्दा आता है, कुछ लोग विदेश भाग जाते हैं।इसके बाद सपा विधायकों ने सदन से वॉक-आउट कर दिया।
कफ सिरप मामले में बीजेपी पर भी आरोप
सपा के सरधना विधायक अतुल प्रधान ने सदन में सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।उन्होंने कहा कि इस मामले में इतने बड़े लोग शामिल हैं, जिन तक सरकार के हाथ नहीं पहुंच रहे।
अतुल प्रधान ने कहा:
-
राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी में कफ सिरप का जखीरा मिला
-
जांच STF को सौंपी गई, लेकिन 18 महीने बाद भी कोई नतीजा नहीं
-
जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से जुड़े शुभम जायसवाल का नाम सामने आया, यह स्पष्ट हुआ कि सत्ता से जुड़े लोग इसमें शामिल हैं
ये भी पढ़ें-चौदह सौ साल बाद फिर ख़ुदा के वजूद पर डिबेट…
सत्र के आगे भी गरमाने के आसार
कफ सिरप मामले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव तेज हो गया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिनों में यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र और भी ज्यादा हंगामेदार हो सकता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
