जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर आज से अपग्रेडेशन का काम शुरू हो गया है। इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर चार और पांच पर 15 मई से 9 जुलाई तक अलग-अलग तारीखों पर ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा, जिससे कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा। इस काम के तहत गुरुवार को कॉनकोर्स की नींव डाली जानी है।
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 जारी किया गया है, जिस पर फोन कर सफर से जुड़ी जानकारी ली जा सकती है। रेलवे के वरिष्ठ एसडीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि छह ट्रेनें चारबाग स्टेशन पर नहीं आएंगी और इनके रूट बदले गए हैं।
ये ट्रेनें टर्मिनेट होंगी या अलग स्टेशन से चलेंगी:
-
51813 झांसी-लखनऊ पैसेंजर ट्रेन अब कानपुर सेंट्रल पर टर्मिनेट होगी, वापसी में 51814 वहीं से चलेगी।
-
54338 सुल्तानपुर-लखनऊ पैसेंजर अब आलमनगर स्टेशन पर समाप्त होगी, वापसी में 54337 वहीं से चलेगी।
-
54331 लखनऊ-बलरामपुर पैसेंजर अब आलमनगर से रवाना होगी और वापसी में 54332 आलमनगर पर टर्मिनेट होगी।
इन ट्रेनों के बदले गए रूट:
-
14612 वैष्णो देवी कटरा-गोरखपुर एक्सप्रेस (15 मई – 3 जुलाई): आलमनगर-उतरेटिया के रास्ते चलेगी।
-
15269 मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एक्सप्रेस: 26 जून तक कानपुर सेंट्रल से चलेगी।
-
22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस: 20 मई – 8 जुलाई तक कानपुर सेंट्रल से चलेगी।
-
19410 गोरखपुर-सीतामढ़ी एक्सप्रेस: 5 जुलाई तक कानपुर सेंट्रल से चलेगी।
-
12555 गोरखपुर-बठिंडा: 17 मई – 9 जुलाई तक कानपुर सेंट्रल से चलेगी।
-
12556 बठिंडा-गोरखपुर: 16 मई – 10 जुलाई तक कानपुर सेंट्रल से चलेगी।
-
09452 भागलपुर-गांधीनगर स्पेशल: बाराबंकी, मल्हौर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल होकर चलेगी।
अन्य प्रभावित रूट्स और ट्रेनें:
कानपुर-गोरखपुर रूट पर भी मरम्मत कार्य जारी है, जिससे कई ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं:
-
15280 पूरबिया एक्सप्रेस – 4 घंटे
-
12204 सहरसा गरीबरथ एक्सप्रेस – 3 घंटे
-
15109 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस
-
15715 गरीबनवाज एक्सप्रेस
-
12557 सप्तक्रांति एक्सप्रेस
-
22538 कुशीनगर एक्सप्रेस
इसके साथ ही दर्जनों ट्रेनें मई महीने तक निरस्त रहेंगी।
दक्षिण मध्य रेलवे पर भी असर:
बल्हारशाह-काजीपेट रूट पर भी काम होगा, जिससे लखनऊ-चेन्नई मास एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इस रूट पर 4 जून तक अलग-अलग तारीखों में ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा।
ये भी पढ़ें-ट्रंप का बड़ा दावा: भारत ने अमेरिका को ‘जीरो टैरिफ ट्रेड डील’ का ऑफर दिया
यात्रियों से अपील:
यात्रा पर निकलने से पहले अपने ट्रेन नंबर और रूट की जानकारी हेल्पलाइन नंबर 139 या रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट/app से जरूर चेक कर लें।