Thursday - 11 January 2024 - 12:34 AM

बिहार चुनाव: मायावती के साथ गठबंधन कर सकते हैं उपेंद्र कुशवाहा!

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क 

बिहार में चुनावी पारा बढ़ने के साथ-साथ कई के दिल मिल रहे हैं तो कई दलों के बीच हुए गठबंधन टूट रहे हैं। महागठबंधन से अलग होने और एनडीए में वापसी के दरवाजे बंद होते देख राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने अपना अलग गठबंधन का मन बना लिया है। राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि बिहार चुनाव में उतरने के लिए पार्टी अध्‍यक्ष चौकाने वाला फैसला ले सकते हैं।

खबरों की माने तो राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) को लेकर राजनीतिक गलियारों में चल रही सारी अटकलों पर आज को विराम लग सकता है। पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा कर सकते हैं कि वह बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में किसके साथ उतरेंगे।

यह भी पढ़े: तो सुशांत को नहीं दिया गया था जहर?

Bihar Election 2020: RLSPs Upendra Kushwaha quits UPA, Will form third front with Mayawati - बिहार : चुनाव से पहले सियासी जोड़-तोड़ शुरू, RLSP ने UPA से नाता तोड़ा, मायावती के साथ

सूत्रों का कहना है कि उपेंद्र कुशवाहा की एनडीए और महागठबंधन से कोई समझौता नहीं हो पाया है। दिल्ली में बीजेपी नेताओं के साथ कई दौर की बातचीत के बाद भी उपेंद्र कुशवाहा का गठबंधन को लेकर बात नहीं बन पाई है।

सूत्रों का कहना है कि एनडीए के साथ बात नहीं बनने पर उपेंद्र कुशवाहा बिहार में नया गठबंधन बनाएंगे। इस नए गठबंधन में उनकी सहयोगी बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) होगी।

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली में उपेंद्र कुशवाहा और बीएसपी प्रमुख मायावती की मुलाकात हुई थी, जिसमें यह तय हुआ है कि दोनों दल बिहार में मिलकर चुनाव में उतरेंगे।

यह भी पढ़े: कृषि कानून को निष्प्रभावी करने के लिए कांग्रेस का ये है प्लान

Upendra-Kushwaha-with-Mayaw

बता दें कि आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी बैठक में तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर ही सवाल उठा दिए थे। उन्होंने कहा था कि आरजेडी अगर नेतृत्व बदलता है तो वह उनके साथ रहेंगे।

इसके बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में जाएंगे, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवाल पर कहा था कि उन्हें नहीं मालूम है कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में आ रहे हैं। नीतीश के इस बयान के बाद साफ हो गया था कि एनडीए में कुशवाहा की दाल गलनी मुश्किल है।

यह भी पढ़े: एमनेस्टी इंटरनेशनल भारत में अब क्यों नहीं करेगी काम?

इसके बाद आरएलएसपी के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी, कार्यकरी अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने आरजेडी का दामन थाम लिया है। इसी बीच पटना लौटने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मीडिया में लगाए जा रहे सभी कयास गलत हैं। गठबंधन को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

Kushwaha may join NDA RLSP bid no enmity with Nitish in Bihar | NDA में शामिल हो सकते हैं कुशवाहा, RLSP बोली- नीतीश से नहीं है कोई निजी दुश्मनी | Hindi News,

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि मैं जब दिल्ली में था तब मीडिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने की बातें सामने आ रही थी। वहीं, जब मैं पटना में था तब बीजेपी बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव से मुलाकात की खबरें आ रही थीं।

उन्होंने कहा कि सभी कयास बिल्कुल निराधार हैं, गठबंधन के फैसले के लिए पार्टी के नेताओं ने मुझे अधिकृत किया है, हम इसपर जल्द ही निर्णय लेंगे। उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी कहा कि सभी के हित को देखते हुए कोई भी फैसला लिया जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com