- कोहरे की भेंट चढ़ा लखनऊ टी-20
- भारत–दक्षिण अफ्रीका का चौथा मुकाबला रद्द
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 17 दिसंबर को प्रस्तावित भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला घने कोहरे के कारण रद्द कर दिया गया। खराब मौसम की वजह से मैदान पर दृश्यता बेहद कम हो गई थी, जिससे खेल कराना सुरक्षित नहीं रह गया।
मैच अधिकारियों ने मैदान और आसपास की परिस्थितियों का लगातार निरीक्षण किया। खिलाड़ियों, अंपायरों, दर्शकों और अन्य सभी संबंधित पक्षों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए अंततः मुकाबला रद्द करने का फैसला लिया गया।
टिकट रिफंड की पूरी जानकारी
ऑनलाइन टिकट धारक : जिन दर्शकों ने टिकट ऑनलाइन बुक किए थे, उन्हें टिकट की राशि उनके भुगतान के मूल माध्यम से वापस की जाएगी। रिफंड से संबंधित सूचना उनके पंजीकृत ईमेल पते पर भेजी जाएगी। दर्शकों से अपील की गई है कि वे अपने ईमेल नियमित रूप से जांचते रहें।

ऑफलाइन टिकट धारक: स्टेडियम के बॉक्स ऑफिस से टिकट खरीदने वाले दर्शक निम्न कार्यक्रम के अनुसार रिफंड प्राप्त कर सकते हैं—
-
तिथियां: 20, 21 और 22 दिसंबर 2025
-
समय: सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक
-
स्थान: गेट नंबर-2, बॉक्स ऑफिस, इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
रिफंड की प्रक्रिया: दर्शक अपने मूल फिजिकल टिकट के साथ पहचान पत्र की प्रति लेकर उपस्थित हों।
-
काउंटर पर उपलब्ध रिफंड फॉर्म में बैंक विवरण भरें।
-
भरा हुआ फॉर्म और मूल टिकट सत्यापन के लिए जमा करें।
-
दस्तावेजों की जांच के बाद रिफंड की राशि सीधे संबंधित बैंक खाते में भेज दी जाएगी।
ध्यान रहे कि सभी दस्तावेजों और जानकारियों की पुष्टि के बाद ही रिफंड की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।


Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
