- CM योगी ने किया यूपी चुनाव अभियान का आगाज, नड्डा ने बुलाई सांसदों की बैठक, दिल्ली कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में दो दिवसीय बैठक के पहले दिन के भाजपा ने यूपी के सांसदों को समय पर कोरोना टीकाकरण अभियान पूरा करने और महामारी की तीसरी लहर को नियंत्रित करने के उपाय करने को कहा।
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होना है। ऐसे में बीजेपी दोबरा सत्ता में लौटने का सपना देख रही है। इतना ही नहीं बीजेपी ने जमीनी स्तर पर अपने संगठन को मजबूत भी करना शुरू कर दिया है।
इसके साथ ही बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत भी कर दी है। दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इरादे नेक, काम अनेक नाम के साथ 2022 विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है। भाजपा विकास और विश्वास को आधार बना कर 2022 के चुनावी दंगल में ताल ठोंकती नजर आयेगी।
वहीं बीजेपी ने इरादे नेक, काम अनेक’ नाम से एक बुकलेट प्रकाशित किया है। इस बुकलेट में बताया गया है कि अगर योगी सरकार सत्ता में वापसी करती है तो वो कोरोना से लड़ाई, किसान हित, रोजगार और माफिया के खिलाफ जारी कार्रवाई को जारी रखा जाएगा।

वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने यूपी चुनाव को लेकर राज्यों के भाजपा सांसदों के साथ एक अहम बैठक भी करने जा रहे हैं। इस बैठक में यूपी के सीएम योगी के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, स्टेट जनरल सेक्रेटरी (संगठन) सुनील बंसल के अलावा भाजपा उपाध्यक्ष व राज्य में पार्टी के प्रभारी राधा मोहन सिंह भी मौजूद रहने की खबर है।

बुकलेट में क्या है
बीजेपी की इस बुकलेट में बताया गया है कि कोरोना काल में किस तरह गरीबों को मुफ्त राशन देकर केंद्र और राज्य सरकार ने उनकी मुश्किलें कम की है। केंद्र सरकार के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत नवंबर तक गरीबों को मुफ्त राशन दिया जाना है। इसके साथ-साथ जून 2021 में योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य सरकार की मुफ्त राशन योजना भी लॉन्च की है। वहीं बीजेपी को रोकने के लिए अखिलेश यादव लगातार अपने संगठन को मजबूत करने में लगे हुए है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
