Monday - 18 August 2025 - 1:29 AM

यूपी टी20 लीग : मावेरिक्स के आगे फीके पड़े सुपर स्टार्स, 86 रन से बड़ी जीत

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। यूपी टी20 लीग के तीसरे सीज़न का आगाज़ लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में जबरदस्त अंदाज़ में हुआ।

रंगारंग ओपनिंग सेरेमनी के बाद खेले गए पहले ही मुकाबले में मेरठ मावेरिक्स ने अपनी ताकत का जलवा दिखाते हुए कानपुर सुपर स्टार्स को 86 रनों से मात देकर टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की।

माधव कौशिक का तूफानी बल्ला

मेरठ मावेरिक्स के धाकड़ बल्लेबाज़ माधव कौशिक ने मैदान पर मानो तूफान खड़ा कर दिया। उन्होंने मात्र 31 गेंदों में 95 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 7 छक्के शामिल थे। माधव की आक्रामक बल्लेबाज़ी ने कानपुर के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी और दर्शकों को सीट से उठने पर मजबूर कर दिया।

उनके साथ ऋतुराज शर्मा ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की और 36 गेंदों पर नाबाद 60 रन ठोके। दोनों के बीच 130 रनों की अविश्वसनीय साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत मेरठ मावेरिक्स ने 20 ओवर में महज 2 विकेट पर 225 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

माधव कौशिक ने 31 गेंदों में तूफानी पारी खेली.
Image Credit source: Instagram/Meerut Mavericks

कानपुर सुपर स्टार्स की करारी हार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर सुपर स्टार्स की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ा गई। टीम ने सिर्फ 27 रन पर अपने 5 शीर्ष विकेट गंवा दिए। हालांकि कप्तान समीर रिज़वी (45 रन) और प्रियांशु गौतम (34 रन) ने कुछ देर तक संघर्ष किया और 55 रनों की साझेदारी निभाई।

लेकिन विशाल लक्ष्य के दबाव में कानपुर की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी और मुकाबला 86 रनों से हार गई।

धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी

मैच से पहले हुई शानदार ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड का तड़का भी देखने को मिला। मशहूर गायिका सुनिधि चौहान, अभिनेत्रियां दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, जाह्नवी कपूर और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मंच पर धूम मचाई और दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस मौके पर यूपीसीए के निदेशक सौरभ शुक्ला और यूपी टी20 लीग के अध्यक्ष डीएस चौहान भी मौजूद रहे।

दर्शकों के लिए फ्री एंट्री और लाइव स्ट्रीमिंग

यूपी टी20 लीग के मुकाबलों को SonyLIV पर लाइव देखा जा सकता है, जबकि स्टेडियम में दर्शकों के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया है। लीग के आयोजकों को उम्मीद है कि इस बार टूर्नामेंट को जबरदस्त समर्थन मिलेगा और दर्शक बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com