जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ. इकाना स्टेडियम में खेले गए यूपी टी20 लीग के तीसरे दिन के पहले मुकाबले में काशी रुद्र की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कानपुर सुपरस्टार्स को 24 रन से हराया। यह कानपुर की लगातार दूसरी हार रही। इस मैच के नायक रहे काशी के बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी, जिन्होंने 84 रन की धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया।
काशी रुद्र की धमाकेदार बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी रुद्र ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 201 रन बनाए। कप्तान करण शर्मा (19) के जल्दी आउट होने के बाद अभिषेक गोस्वामी ने उवैस अहमद के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने मात्र 52 गेंदों में 96 रन की साझेदारी की। उवैस ने 29 गेंदों में 48 रन (4 छक्के, 1 चौका) ठोके, जबकि गोस्वामी ने 84 रन की धमाकेदार पारी खेली।
कानपुर सुपरस्टार्स की पारी और आकाश का शतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज एस. सिंह शून्य पर और प्रधान 5 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। इसके बाद आदर्श सिंह ((नॉट आउट 100) और कप्तान समीर रिजवी (25 रन, 4 चौके) ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन रन गति पर काबू नहीं रख सके।
कानपुर की ओर से आदर्श सिंह ने नाबाद शतक जड़ा। उन्होंने 59 गेंदों पर 100 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे। हालांकि उनकी यह शतकीय पारी भी टीम को जीत तक नहीं ले जा सकी। कानपुर की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 177 रन ही बना सकी।
गेंदबाजी में काशी का पलड़ा भारी
काशी की ओर से सुनील कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके। शिवम भाभी ने भी 4 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
अंततः अभिषेक गोस्वामी की आक्रामक बल्लेबाजी और टीम की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर काशी रुद्र ने यह मुकाबला 24 रन से जीत लिया।
The Goswami Special, all the way from Kashi, served for Kanpur! A brilliant 84 off 52 balls.
Watch live on @SonyLIV and @SonySportsNetwk. #UPT20League #ANAXUPT20League #KhiladiYahanBantaHai #KSvsKR pic.twitter.com/QMRPdtKmUY
— UP T20 League (@t20uttarpradesh) August 19, 2025