जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी और समर्थ सिंह (55) की आतिशी अर्धशतकीय पारी की बदौलत लखनऊ फॉल्कंस ने यूपी टी-20 लीग के रोमांचक मुकाबले में मंगलवार को नोएडा किंग्स को सात विकेट से शिकस्त दी।
भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में नोएडा किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 139 रन बनाए। मोहम्मद शिब्ली (3 विकेट) और अबिनंदन सिंह (2 विकेट) ने नोएडा की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी। जवाब में लखनऊ फॉल्कंस ने समर्थ सिंह के 31 गेंदों में 55 रनों की पारी के दम पर 18 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। प्रियम गर्ग ने 29 और मोहम्मद सैफ ने नाबाद 27 रन जोड़े।
भारी उमस और नमी से भरी पिच पर गेंदबाजों को खूब मदद मिली और बल्लेबाज़ी चुनौतीपूर्ण रही। पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद नोएडा किंग्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 139 रन ही बना सकी। जवाब में फाल्कन्स ने 18 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
नोएडा की शुरुआत बेहद खराब रही। 13वें ओवर तक स्कोर सिर्फ 52/7 था। इस दौरान अनिवेश चौधरी और काव्या तेवतिया रन आउट हुए, जबकि रवि सिंह, शिवम चौधरी और सत्यम सांगू को अबिनंदन सिंह ने आउट किया। वहीं, राहुल राजपाल (50 गेंदों पर 28 रन) संघर्ष करते रहे लेकिन मोहम्मद शिब्ली ने उन्हें भी चलता किया।
हालांकि, निचले क्रम में कर्ण शर्मा (43 रन) और प्रशांत वीर (37 रन) ने आठवें विकेट के लिए सिर्फ 44 गेंदों में 84 रन जोड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाल्कन्स को भी शुरुआती झटका लगा जब नामन तिवारी ने आराध्य यादव को आउट किया। हालांकि, समर्थ सिंह (31 गेंदों पर 55 रन) और प्रियाम गर्ग (29 रन) ने पारी को सँभाला।
रणनीतिक टाइमआउट के बाद समर्थ ने तेज़ बल्लेबाज़ी शुरू की। उन्होंने मोहम्मद शरीम पर लगातार दो छक्के जड़े और मात्र 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उनका आक्रामक खेल ही टीम की जीत की नींव बना। अंत में मोहम्मद सैफ ने कुछ शानदार शॉट लगाकर मैच फिनिश किया।
फाल्कन्स की ओर से मोहम्मद शिब्ली (3/38) और अबिनंदन सिंह (2/17) सबसे सफल गेंदबाज रहे। नोएडा के लिए नामन तिवारी ने 2 विकेट झटके लेकिन उन्हें पर्याप्त सहयोग नहीं मिला।