Wednesday - 10 January 2024 - 12:53 PM

IPL 2022 Mega Auction : तो क्या इस डेट को होगी नीलामी ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

अगले साल होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल को लेकर बीसीसीआई ने तय किया था कि आईपीएल में आठ टीमों के बजाये 10 टीमों को जगह दी जायेगी।

इसके साथ ही आईपीएल में दो नई टीमों की एंट्री हो चुकी है। लखनऊ और अहमदाबाद बनीं 2 नई टीमें इस बार आईपीएल में नज़र आयेगी। इसके साथ अगले सीजन की तैयारी भी स्टार्ट हो गई है।

अभी बीसीसीआई ने नीलामी की तारीखों को लेकर कोई फैसला नहीं किया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आईपीएल 2022 की मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में हो सकता है। हालांकि बीसीसीआई ने अभी इसपर कोई ठोस जानकारी नहीं दी है।

उधर आईपीएल की पुरानी आठ टीमों की रिटेन लिस्ट जारी हो गई है। इंडियन प्रीमियर लीग-2022 के मेगा ऑक्शन को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। ऑक्शन से पहले सभी पुरानी टीमों ने रिटेन किए गए खिलाडिय़ों की लिस्ट भी सामने आ गई और कई बड़े दिग्गजों को झटका भी लगा है।

महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे बड़े नामों को उनकी टीमों ने रिटेन किया लेकिन इस दौरान कई बड़े खिलाडिय़ों को रिलीज़ भी कर दिया गया। उनमें राशिद खान, डेविड वॉर्नर, हार्दिक पंड्या, शिखर धवन जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल है।

आईपीएल 2022 के लिए 8 पुरानी टीमों ने 27 खिलाडिय़ों को रिटेन किया है। अब सबकी नज़र है कि लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें किन खिलाड़ियों को शामिल करती है। कई खिलाड़ियों पर इन दोनों टीमों की नजर होगी और IPL 2022 Mega Auction में इनको अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश होगी।

बता दे कि कोरोना के चलते आईपीएल यूएई में कराया गया था। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या आईपीएल का अगला सीजन भारत में होगा या नहीं।

इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने साफ कर दिया था कि इंडियन प्रीमयर लीग (आईपीएल) 2022 का आयोजन भारत में ही होगा।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com