Monday - 25 August 2025 - 7:43 PM

यूपी टी-20 लीग : रिज़वी की आतिशी पारी और बारिश का सहारा, कानपुर सुपरस्टार्स की पहली जीत

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। समीर रिज़वी (48 गेंदों पर 7 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 78 रन) की शानदार पारी की बदौलत कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी-20 लीग के बारिश से प्रभावित मुकाबले में मेरठ मैवरिक्स को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 14 रन से हराया।

इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कानपुर सुपरस्टार्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बारिश से प्रभावित मैच में 20 ओवर में 6 विकेट पर 149 रन का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में मेरठ मैवरिक्स ने 8 ओवर में 41 रन पर 2 विकेट गंवा दिए, तभी बारिश आ गई। इसके बाद खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका और नतीजा डकवर्थ-लुईस (DLS) नियम के आधार पर निकाला गया। डीएलएस के मुताबिक मेरठ मैवरिक्स की टीम 14 रन पीछे रही और उसे हार का सामना करना पड़ा।

रिज़वी की ताबड़तोड़ पारी

कानपुर की शुरुआत धीमी रही, लेकिन कप्तान समीर रिज़वी ने आखिर में आतिशी अंदाज में खेल दिखाते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। रिज़वी 78 रन पर नाबाद रहे और उनकी पारी में 6 छक्के और 4 चौके शामिल थे। उन्होंने अंतिम 29 गेंदों पर 58 रन बनाए और टीम के कुल 149 रन तक पहुँचने में अहम भूमिका निभाई।

सलामी बल्लेबाज फैज़ अहमद और शौर्य सिंह ने 45 रन की साझेदारी की, लेकिन पावरप्ले के बाद कानपुर की बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई। रिंकू सिंह ने खुद तीन ओवर में केवल 18 रन दिए, वहीं कार्तिक त्यागी और ऋतिक वत्स ने बीच के ओवरों में लगातार विकेट चटकाए।

गेंदबाजों ने कसा शिकंजा

150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ की शुरुआत खराब रही। आक़िब खान ने तीन ओवर में केवल पाँच रन दिए और रितुराज शर्मा को आउट कर बढ़त दिलाई। वहीं विनीत पंवार ने अक्षय दुबे को शून्य पर चलता किया। इसके बाद मेरठ 12/2 पर संघर्ष करता दिखा।

स्वस्तिक चिकारा ने जरूर छक्का जड़ा, लेकिन श्वहम मिश्रा की गेंदबाज़ी के सामने टिक नहीं सके। आठवें ओवर में दमनदीप गेंदबाज़ी करने आए ही थे कि तेज़ बारिश शुरू हो गई।

शाम 6:08 बजे खेल रोक दिया गया और उसके बाद दोबारा शुरू नहीं हो सका। जब खेल रुका, तब मेरठ का स्कोर लक्ष्य से DLS के हिसाब से 14 रन पीछे था। ऐसे में नियमों के मुताबिक जीत कानपुर सुपरस्टार्स के खाते में दर्ज कर दी गई।

हालाँकि जीत में बारिश का योगदान रहा, लेकिन गेंदबाजों और कप्तान रिज़वी की धुआंधार पारी ने सुपरस्टार्स को टूर्नामेंट में पहला अंक दिलाया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com