- यूपी टी-20 लीग: आदित्य शर्मा को मैच के दौरान लगी गंभीर चोट, तीन बार पिच पर गिरे
जुबिली स्पेशल डेस्क
क्रिकेट का रोमांच कई बार दर्दनाक भी साबित हो जाता है। यूपी टी-20 लीग के दौरान ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला, जब नोएडा किंग्स के बल्लेबाज आदित्य शर्मा को मैच के दौरान गंभीर चोट लग गई।
गुरुवार, 21 अगस्त को काशी रुद्रास और नोएडा किंग्स के बीच हुए मुकाबले में यह घटना घटी। काशी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 173 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।
पहले ही ओवर में शिवम चौधरी बिना खाता खोले आउट हो गए। इसी ओवर की पाँचवीं गेंद पर आदित्य शर्मा रन लेने के लिए दौड़े, लेकिन कुछ कदम चलते ही उनका बायां टखना बुरी तरह मुड़ गया। दर्द के चलते वह क्रीज से दूर ही गिर पड़े।
हिम्मत जुटाकर आदित्य ने फिर खड़े होने की कोशिश की, लेकिन दोबारा लड़खड़ा कर पिच पर गिर पड़े। तीसरी कोशिश में वह क्रीज तक पहुँच तो गए, लेकिन वहाँ भी दर्द से चूर होकर गिर गए। हालांकि काशी के खिलाड़ी इस मौके पर रन आउट का फायदा नहीं उठा पाए।
इसके बाद चोट की गंभीरता बढ़ने पर आदित्य शर्मा को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा और वह मैदान से बाहर चले गए। उनकी गैरमौजूदगी और शुरुआती झटकों का असर पूरी टीम पर पड़ा। नतीजतन, नोएडा की पूरी टीम सिर्फ 12 ओवर में 85 रन पर सिमट गई और काशी रुद्रास ने यह मैच 88 रन से अपने नाम किया।
View this post on Instagram
बता दे कि भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए यूपीटी20 मुकाबले में काशी रुद्रास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नोएडा किंग्स को 88 रन से करारी शिकस्त दी। यह टूर्नामेंट में उनकी तीसरी जीत है।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए काशी रुद्रास ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बनाए। कप्तान करण शर्मा (58 रन) और अभिषेक गोस्वामी (50 रन) ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। आख़िरी ओवरों में शुभम चौबे (30 नाबाद, 18 गेंदों पर) की तेज़तर्रार पारी ने स्कोर को चुनौतीपूर्ण बना दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पहली ही गेंद पर कप्तान शिवम चौधरी शून्य पर आउट हो गए। हालांकि अनिवेश चौधरी (33 रन) और राहुल राजपाल (22 रन) ने कुछ प्रतिरोध ज़रूर किया, लेकिन काशी के गेंदबाज़ों ने पूरी बल्लेबाज़ी को तहस-नहस कर दिया।
कार्तिक यादव ने सिर्फ 7 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि स्पिनर शिवा सिंह ने 3 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उनकी घातक गेंदबाज़ी के दम पर नोएडा किंग्स की पूरी टीम 85 रन पर ढेर हो गई।