जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पिछले दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से यूपी टी-20 लीग में मुकाबले नहीं खेले जा सके। रविवार को सुपर संडे का पहला मैच नोएडा सुपर किंग्स बनाम लखनऊ फाल्कंस के बीच होना था लेकिन बारिश की वजह से मुकाबला नहीं खेला जा सका।
मैच रेफरी रोहित प्रकाश ने वर्षा बाधित मुकाबले को रद्द कर दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। वहीं इससे पहले शनिवार को बारिश की चलते कानपुर सुपर स्टार और लखनऊ फाल्कंस का मैच भी पूरा नहीं खेला जा सका। वहीं रविवार को बारिश सुबह से होती रही, इस वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इसके बाद मैच रेफरी ने रद्द करने का फैसला किया।
मैच रद्द होने के चलते नोएडा और लखनऊ की टीम को एक-एक अंक दिया गया है। अगर अंक तालिका पर गौर करें तो इसमें नोएडा टॉप पर है क्योंकि उसने 8 मैच में छह जीत एक हार और एक टाई मुकाबलों में 13 अंक हासिल कर के शीर्ष पर काबिज है।
मेरठ मेवरिक्स सात मैच में पांच जीत और दो हार के साथ 10 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बना है जबकि लखनऊ की टीम भी टॉप-3 में शामिल है और लखनऊ की टीम ने पांच जीत, दो हार और एक टाई मैच के साथ 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। गोरखपुर लायंस सात मैच में छह हारकर सबसे नीचे पायदान पर है।

Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
