जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होना है। ऐसे में सूबे की सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी हुई है। उधर यूपी की योगी सरकार ने मानसून सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश कर दिया है।
योगी सरकार ये बजट अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव की वजह से अहम माना जा रहा है। उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बुधवार को अनुपूरक बजट यूपी विधान सभा पेश किया है।
हालांकि इस दौरान विधान सभा में जमकर हंगामा भी देखने को मिला। विपक्ष ने महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे पर बीजेपी को घेरा है। सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि प्रदेश में महंगाई रिकॉर्ड स्तर पर है।
योगी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बुधवार को विधानसभा में 7301.52 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि यह 7301.52 करोड़ रुपये का बजट है।

इस बजट में शिक्षा मित्र, रोजगार सेवक, चौकीदार, आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स की सैलरी बढऩे की बात कही है। इसमें इसमें ज्यादातर धन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणाओं और अगले छह महीने में पूरी की जा सकने वाली परियोजनाओं पर खर्च होगा।
बता दें कि विधानमंडल में अनुपूरक बजट पेश किए जाने से पहले योगी कैबिनेट की बैठक में इसके प्रस्तावों पर मुहर लगी। इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि यह आम बजट का 1.33 प्रतिशत है।
कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि आज मानसून सत्र का दूसरा दिन है। महंगाई के कारण प्रदेश के क्या हालात हैं ये किसी से छिपा हुआ नहीं है। कांग्रेस ने कल भी प्रदर्शन किया और आज भी किया। हमने इस पर विधानसभा अध्यक्ष से चर्चा की मांग की थी लेकिन इसे कार्य सूची में 78वें नंबर पर रखा गया है। सरकार चर्चा से भाग रही है।
बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ने कहा कि वह कृषि बिल व महंगाई पर चर्चा करना चाहते थे लेकिन सपा व कांग्रेस ने हंगामा कर दिया जिससे सदन स्थगित हो गया।
और क्या-क्या है
इस बजट में युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजन करने के लिए 3000 करोड़ रुपए की व्यवस्था करने की बात कही गई है।
वहीं गन्ना मूल्य का भुगतान, अधिवक्ताओं के लिए सामाजिक सुरक्षा निधि, आंबेडकर स्मारक तथा सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं तथा चौकीदारों के लिए मानदेय में वृद्धि, विद्युत व्यवस्था में सुधार, गोवंशीय पशुओं का रखरखाव और अयोध्या में सुविधाओं और पार्किंग की व्यवस्था और साथ ही साथ मूलभूत ढांचा में वृद्धि जैसी कुछ मुख्य बातें अनुपूरक बजट में शामिल किया गया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
