Sunday - 27 July 2025 - 6:48 PM

उ0प्र0 राज्य जूनियर (अंडर-19) बैडमिंटन : कपिल सलौनिया का तिहरा खिताब

गोमती नगर स्थित बी0बी0डी0 बैडमिंटन हाॅल में आयोजित की जा रही लखनऊ जिला बैडमिंटन द्वारा आयोजित योनेक्स-सनराइज उ0प्र0 राज्य जूनियर मेजर बैडमिंटन, पूर्वी क्षेत्र सिलेक्षन टीम (अण्डर-19) प्रतियोगिता मे गुरू गोविन्द सिंह स्र्पोट्स कालेज लखनऊ के कपिल सलौनिया ने एकल वर्ग में गोरखपुर के हुसैन अंसारी को 21-18, 21-11 से हराया।

मिश्रित युगल मेें गोरखपुर की आदित्या यादव, कपिल सलौनिया ने दिव्यांषी गौतम, सनरेख चैरसिया को 11-21, 21-16, 21-17 से हराकर दूसरा खिताब जीता।

बालिका वर्ग मंे कांटे के संघर्ष मेे मुरादाबाद की तरनजीत कौर ने आगरा की दिव्यांषी गौतम को 17-21, 21-10, 21-12 से हराकर एकल का खिताब जीता।

बालिका युगल वर्ग में आदित्या यादव (गोरखपुर), रिद्धिमा सिंह (मुरादाबाद) ने कीरत चैधरी (गाजियाबाद), रूद्राक्षी राना (गाजियाबाद) को 21-9, 21-13 से हराया किया।

बालक युगल में अभिषेक कुषवाहा (गोरखपुर), कपिल सलोनिया (स्र्पोट्स कालेज) ने देवांग तौमर (मुरादाबाद), संरेख चैरसिया (झांसी) को 21-17, 21-16 से परास्त कर कपिल सलोनिया ने तीसरे खिताब मे भी कब्जा किया।

पुरस्कार वितरण मुख्य डा0 नवनीत सहगल, (अध्यक्ष-उ0प्र0 बैडमिंटन संघ), चेयरमैन प्रसार भारती (भारत सरकार), मुख्य अतिथि विराज सागर दास, (चेयरमैन-उ0प्र0 बैडमिंटन संघ) ने एक लाख रूपयें एवंम् ट्राफी, मैडल बाटकर खिलाड़ियों का मनोबल बढाया व सबको आर्षीवाद साहित बधाईयां दी।

इस अवसर पर डा0 सुधर्मा सिंह (सचिव-उ0प्र0 बैडमिंटन संघ) श्री अरूण कक्कड (उपाध्यक्ष उ0प्र0 बैडमिंटन संघ), जिला सचिव अनिल ध्यानी, मुख्य निर्णायक रविन्द्र चैहान, डा0 योगेष शेट्टी, डा0 अनुराग दीक्षित,देवेद्र कौषल (पूर्व कोच) अभिजीत यादव आदि मौजूद रहें।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com