स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आखिर कब राष्ट्रीय खेल नीति लागू होगी, इसको लेकर कई तरह के कयास लगते रहे हैं। अखिलेश सरकार में यूपी में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल नीति लागू करने की बात की गई थी लेकिन यह भी केवल कयास भर रहा। अब जानकारी के मुताबिक बहुत जल्द योगी सरकार राष्ट्रीय खेल नीति लागू करने के बारे में सोच रही है।
बालिया में एक कार्यक्रम के दौरान यूपी के खेलकूद मंत्री उपेंद्र तिवारी ने राष्ट्रीय खेल नीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार राष्ट्रीय खेल नीति को ही प्रदेश में लागू करेगी।

उपेद्र तिवारी ने साफ कर दिया है कि उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय खेल नीति को ही अपनायेगा। उनके इस बयान को इसलिए बल मिल रहा है क्योंकि केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रीजीजू की अध्यक्षता में कुछ दिन पहले दिल्ली में हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनाने के प्रयास किये गये कि सभी राज्य केंद्रीय खेल नीति को ही अपने यहां लागू करें। इस मामले में उत्तर प्रदेश अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
गौरतलब हो कि इससे पहले कई सरकारों ने खेल नीति को लागू करने की बात कही है लेकिन ऐसा अभी तक नहीं हो पाया है। इतना ही नहीं खेल नीति को अब तक किसी सरकार ने अमली जामा नहीं पहनाया है। कुुल मिलाकर अब देखना होगा कि आखिर कब यूपी में कब राष्टï्रीय खेल नीति लागू होगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
