Saturday - 20 December 2025 - 8:05 PM

यूपी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया फाइनल में

  • ऑल इंडिया मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट

जुबिली स्पेशल डेस्क

यूपी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (यूपीएसजेए) और दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बीच अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया मीडिया क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।

यूपी स्पोर्ट्स जर्नलिस्टएसोसिएशन ने दिल्ली स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (डीएसजेए) को 53 रन और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने उत्तराखंड प्रेस क्लब को आठ विकेट से पराजित किया। डॉ. अखिलेश दास स्टेडियम में खेली जा रही प्रतियोगिता के पहला सेमी फाइनल में यूपी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने 15 ओवर में तीनविकेट खोकर 158 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मयूर ने 50 और बालक राम ने 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। डीएसजेए से अभिषेक त्रिपाठी को एक विकेट मिला।

जवाब में डीएसजेए की टीम 15 ओवर में छह विकेट खोकर 105 रन बना सकी। गौरव त्यागी ने सबसे अधिक 31 रन बनाए। यूपीएसजेए से सुधीर अवस्थी, अमृत शर्मा और मयूर शुक्ला ने एक विकेट लिया। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मयूर शुक्ला को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।

प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड प्रेस क्लब ने 15 ओवर में चार विकेट खोकर 109 रन बनाए। शोभन गुसाईं ने 52 और ठाकुर नेगी ने 20 रन का योगदान दिया।

दिल्ली इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से आकाश रावल, मधुर राय और राजीवपांडेय को एक-एक विकेट मिला। जवाब में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने 11वें ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

भानू प्रताप ने नाबाद 49 और अनूप देव ने नाबाद 26 रन की पारी खेली। उत्तराखंड प्रेस क्लब से साकेतपंत और प्रकाश भंडारी का एक-एक विकेट मिला। इससे पहले एमएलसी अविनीश सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

यूपी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनंत मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को अखिलेश दास स्टेडियम में यूपीस्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बीच खेला जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com