जुबिली स्पेशल डेस्क
रणजी ट्रॉफी 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस बार टीम की कमान करन शर्मा के हाथों में है, जिन्होंने हाल ही में काशी रुद्रास को लगातार दूसरी बार यूपी टी-20 लीग खिताब दिलाया था।
टीम में अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिश्रण शामिल किया गया है, जिसमें टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह, माधव कौशिक और आर्यन जुयाल जैसी प्रतिभाएं शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा करते हुए मुख्य कोच के रूप में पूर्व क्रिकेटर अरविंद कपूर और सहायक कोच के रूप में मो. आमिर को नियुक्त किया है। यूपी टीम इस बार एलीट ग्रुप ए में मुकाबले खेलेगी। उद्घाटन मुकाबला 15 अक्तूबर को ग्रीनपार्क स्टेडियम में आंध्र प्रदेश के खिलाफ होगा।
रणजी ट्रॉफी के पहले चरण में यूपी को पांच मैचों में से तीन अपने घरेलू मैदान ग्रीनपार्क में खेलने हैं। टीम सोमवार से ही ग्रीनपार्क में अभ्यास में जुटी हुई है और खिलाड़ियों का पूरा ध्यान घरेलू और विदेशी मैचों की तैयारियों पर है।
यूपी रणजी टीम (2025-26)
करन शर्मा (कप्तान), आर्यन जुयाल (उपकप्तान), अभिषेक गोस्वामी, माधव कौशिक, प्रियम गर्ग, रिंकू सिंह, आराध्य यादव, प्रशांत वीर, सिद्धार्थ यादव, शिवम मावी, आकिब खान, कुणाल त्यागी, वैभव चौधरी, विजय कुमार, विप्रज निगम, शिवम शर्मा, आदित्य शर्मा।
नेट गेंदबाज: विनीत पवार, जीशान अंसारी, जसमेर धनकर, नदीम, करन चौधरी, रोहित द्विवेदी।
रणजी ट्रॉफी में यूपी के मैच:
- यूपी बनाम आंध्र प्रदेश : 15 अक्तूबर, ग्रीनपार्क
- यूपी बनाम ओडिशा : 25 अक्तूबर, ग्रीनपार्क
- वडोदरा बनाम यूपी : 1 नवंबर, वडोदरा
- यूपी बनाम नगालैंड : 8 नवंबर, ग्रीनपार्क
- तमिलनाडु बनाम यूपी : 16 नवंबर, कोयंबटूर
- यूपी बनाम झारखंड : 22 जनवरी, मेरठ
- विदर्भ बनाम यूपी : 29 जनवरी, नागपुर
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
