स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी सरकार की प्रमुख सचिव (खेल) कल्पना अवस्थी, विशेष सचिव (खेल) राजेश कुमार व यूपी के खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने आज सरोजनीनगर स्थित नेताजी सुभाष भारतीय खेल प्राधिकरण (साई क्षेत्रीय केंद्र) सेंटर का दौरा किया।

यह भी पढ़ें : टेस्ट में बेस्ट नहीं दे पा रहे हैं विराट
प्रमुख सचिव खेल सहित तीनों अधिकारियों ने भारतीय महिला कुश्ती टीम के प्रशिक्षण शिविर में टोक्यो ओलंपिक की तैयारी के लिए अभ्यास कर रही पहलवानों से मुलाकात की और उनसे कैंप में मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना।

उन्होंने साई के विभिन्न हास्टलों व सुविधाओं की बारे में भी जानकारी ली। हाल ही में दिल्ली में हुई सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में चमकदार प्रदर्शन करने वाली पहलवानों को बधाई देते हुए प्रमुख सचिव ने उन्हें आगामी इंटरनेशनल इवेंट के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि टोक्यो ओलंपिक खेलो में भारत की पदक तालिका में पहले के मुकाबले में बढ़ोत्तरी होगी।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : टोक्यो ओलंपिक रद्द हो सकता है
उन्होंने सेंटर में प्रशिक्षण ले रहे विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों व कोचेज को संबोधित करते हुए उन्हें अपने-अपने खेल में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया और उन्हे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर साई के क्षेत्रीय निदेशक संजय सारस्वत भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : फिक्सिंग की फांस में PAK का ये खिलाड़ी
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
