जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में सोशल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में सोशल मीडिया के माध्यम से लोग एक दूसरे से जुड़े रहते हैं।
सोशल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है। हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया के सहारे रातों-रात स्टार बन जाते हैं।

दरअसल ऐसे लोग सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट कर स्टार बन जाते हैं। मौजूदा वक्त में किसी भी घटना का वीडियो वायरल हो जाता है। चाहे वो खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक के क्षेत्र का हो। आज हम आपको एक ऐसे ही वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं। ये वीडियो उत्तर प्रदेश के बस्ती में दो पुलिसकर्मियों का। दो पुलिसकर्मियों चंद्र शेखर यादव और श्रीकांत यादव पर आरोप है कि इन दोनों पुलिसकर्मियों ने शिकायत पर कार्रवाई करने के बदले पीड़ित युवक से 2 बोतल बीयर मांगी।
आरोप है कि बस्ती में तैनात दो पुलिसकर्मियों ने रिश्वत में पीडि़त से दो बोतल बीयर मांगी। बात यहीं खत्म नहीं हुई और उन्होंने बीयर पीने के बाद पीडि़त से फिर पांच हजार रुपए की रिश्वत तक मांग ली है।
हालांकि इसके बाद पीडि़त युवक ने चालाकी से इन दोनों पुलिसकर्मियों का वीडियो बना लिया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बताया जा रहा है कि एक युवक जब अपनी बहन से छेडख़ानी की शिकायत लेकर यहां पर पहुंचा था तब पुलिस चौकी में तैनात दो पुलिसकर्मियों ने रिपोर्ट लिखने के लिए युवक से दो बोतल बीयर की मांग की।
मनचले से परेशान लड़की गई पुलिस थाने, बदले में बस्ती पुलिस ने घूस में मांगी दो बोतल बीयर। घटना का वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड। जानिए क्या है पूरा मामला?#Basti #UPPolice #UttarPradesh pic.twitter.com/Q7mLHDBGbw
— UP Tak (@UPTakOfficial) October 28, 2022
स्थानीय मीडिया की माने तो बभनान कस्बे के भगत सिंह मोहल्ले की रहने वाली एक युवती को एक युवक ने जबरन अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया।
इसके बाद युवती के घर नहीं लौैटने पर घर वालों ने उसकी तलाश शुरू की और फिर पुलिस की मदद ली जिसके बाद लडक़ी सकुशल घर लौटी और फिर इसके बाद से युवती के घरवालों से युवक का मोहल्ले में कभी न दिखने की शर्त पर समझौता हुआ लेकिन ये लोग कुछ दिन तो चुप रहे लेकिन फिर से मोहल्ले में पहुंचकर लडक़ी से छेड़छाड़ करने लगे।
इसकी सूचना फिर से पुलिस को दी गई तो वहां पर तैनात दो पुलिसकर्मियों चंद्र शेखर यादव और श्रीकांत यादव पर आरोप है कि इन दोनों पुलिसकर्मियों ने शिकायत पर कार्रवाई करने के बदले पी?ित युवक से 2 बोतल बीयर मांगी।।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
