Saturday - 13 January 2024 - 9:43 PM

यूपी पंचायत चुनाव : मतगणना जारी, कोरोना प्रोटोकॉल की उड़ रहीं धज्जियां

जुबिली न्यूज डेस्क

यूपी में पंचायत चुनाव के मतों की गिनती रविवार सुबह से जारी है। चूंकि मतदान बैलेट पेपर से हुए हैं इसलिए चुनाव के नतीजे आने में देरी हो रही है। सोमवार दोपहर तक पूरे नतीजे आने की संभावना जताई जा रही है।

उत्तर प्रदेश में 829 केंद्रों पर ये मतगणना हो रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को जारी अधिसूचना में बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य पद के 1,12358 उम्मीदवार और ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 16,510 35812 और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर 35812 उम्मीदवारों की जीत का ऐलान किया जा चुका है।

हालांकि जिला पंचायत पद के लिए अभी नतीजों का ऐलान नहीं किया गया है।

ये भी पढ़े:  कोरोना ने रोक दी भगवान राम पर चल रही एक अहम रिसर्च 

ये भी पढ़े:  विधानसभा चुनावों में कांग्रेस का फोकस

कोरोना संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर शुरू से ही सवाल उठते रहे हैं। मतगणना के दौरान भी राज्य से कई ऐसे वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं जहां लोग कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

ऐसा ही एक वीडियो हाथरस से सामने आया है जहां राजनीतिक पार्टियों के समर्थकों की भारी भीड़ दीवार लांघ कर मतगणना केंद्र में दाखिल हो रही है। इस भीड़ में ना ही किसी ने मास्क लगाया है और ना ही सोशल डिस्टेसिंग का पालन होता नजऱ आ रहा है।

ये भी पढ़े: भाजपा की विशाल फौज पर भारी पड़ीं अकेली दीदी

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में चुनाव ड्यूटी के दौरान सैकड़ों शिक्षकों की कथित तौर पर कोरोना संक्रमण से हुई मौत के मामले में प्राथमिक शिक्षक संघ ने आरोप लगाया है कि ट्रेनिंग से लेकर मतदान तक राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना गाइडलाइन्स का कहीं भी पालन नहीं कराया, जिससे हालात भयावह हो गए।

राज्य में जिला पंचायत सदस्य के 3050 पदों के लिए 44307 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों पर 3,42,439 उम्मीदवारों ने चुनाव में हिस्सा लिया।

प्रधान पद के लिए 4,64,717 और ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए 4,38,277 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे।

ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल का नतीजा UP की रणनीति तय कर सकता है !

ये भी पढ़े:  दीदी की जीत के बाद भी पीके ने छोड़ा काम

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com