Wednesday - 22 October 2025 - 4:17 PM

त्योहारों पर यूपी में अलर्ट मोड: सीएम योगी का आदेश – हर अधिकारी फील्ड में रहें

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी त्योहारों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम आवास पर हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि कहीं भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी फील्ड में मौजूद रहें, और यदि किसी स्तर पर ढिलाई पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी

ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी के आदेश

सीएम योगी ने कहा कि त्योहारों के दौरान बाजारों, मंदिरों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से चौकसी बरती जाए। हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर टेंडर को अलर्ट मोड में रखा जाए।

अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर हो सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। सभी जिले के पुलिस कप्तानों को निर्देशित किया गया है कि 24 घंटे निगरानी, लगातार गश्त और फील्ड विजिट से स्थिति पर नियंत्रण बनाए रखें।“जहां कोई गड़बड़ी या हंगामे की सूचना मिले, वहां वरिष्ठ अधिकारी मौके पर खुद पहुंचें,” – सीएम योगी आदित्यनाथ

ट्रैफिक प्लान और पार्किंग की हो विशेष व्यवस्था

त्योहारों में यातायात का दबाव अधिक होता है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि स्थानीय स्तर पर ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए। पार्किंग स्थल ऐसी जगह निर्धारित हों, जहां यातायात बाधित न हो। ट्रैफिक पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

साफ-सफाई को लेकर नगर निकायों को निर्देश

सीएम योगी ने नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिया कि त्योहारों से पहले धार्मिक स्थलों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जाए।“कहीं भी गंदगी दिखाई न दे, यह सुनिश्चित किया जाए। सफाईकर्मियों की तैनाती और उनकी उपस्थिति अनिवार्य हो,” – सीएम योगी

बिजली व्यवस्था रहे चाक-चौबंद

त्योहारों के दौरान बिजली आपूर्ति और सुरक्षा को लेकर भी मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि“कहीं भी झूलते तार या खुले बिजली कनेक्शन न दिखें। ज़रूरत हो तो अस्थाई रूप से व्यवस्था दुरुस्त की जाए।”

फील्ड में रहें अधिकारी, हो लगातार निगरानी

सीएम योगी ने निर्देश दिया कि डीएम, एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी त्योहारों के दौरान फील्ड में डटे रहें। उनका कहना था कि यदि वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे तो अधीनस्थ भी लापरवाही नहीं कर पाएंगे।

हर जिले में शांति, सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता होगी। अगर कहीं कोई कमी मिले तो उसे तत्काल दुरुस्त किया जाए।

  • सभी अधिकारी त्योहारों के दौरान फील्ड में रहें

  • मंदिरों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी

  • ट्रैफिक प्लान स्थानीय स्तर पर तैयार किया जाए

  • फायर टेंडर अलर्ट मोड में रहें

  • असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई

  • सफाई व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त हो

  • बिजली तार सुरक्षित और व्यवस्थित रखें

त्योहारों के मौके पर उत्तर प्रदेश प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के बाद पुलिस, प्रशासन, नगर निकाय और ऊर्जा विभाग सभी को सक्रिय कर दिया गया है। मुख्यमंत्री का साफ संदेश है —“प्रदेशवासी त्योहार हर्षोल्लास से मनाएं, किसी को असुविधा नहीं होनी चाहिए।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com