न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित खनन घोटाला मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का शिकंजा कसता जा रहा है। सीबीआई ने दो और केस दर्ज किए हैं। सीबीआई ने खनन विभाग के तत्कालीन प्रमुख सचिव जीवेश नंदन, तत्कालीन विशेष सचिव संतोष कुमार, बुलंदशहर के डीएम अभय सिंह और देवरिया के पूर्व डीएम विवेक कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया है।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, खनन विभाग के तत्कालीन प्रमुख सचिव जीवेश नंदन के आदेश पर 25 जिलों के डीएम को शासनादेश भेजा गया था। शासनादेश के चलते जिलों के डीएम ने पट्टा जारी किया था. जीवेश नंदन अभी भारत सरकार में तैनात हैं।
ये भी पढ़े: CBI रेड पर डीएम अभय सिंह ने क्या दी सफाई ?
खनन घोटाले में अब तक सीबीआई ने तीन मामले दर्ज किए हैं। पांच आईएएस अधिकारियों की भूमिका की जांच की जा रही है। इतने अधिकारियों पर शिकंजा कसने के बाद नजरें सीबीआई के अगले कदम पर टिक गई हैं।
ये भी पढ़े: सीबीआई ने डीएम अभय सिंह के घर छापेमारी के बाद मंगाई रुपये गिनने की मशीन
बता दें, जिन अफसरों पर छापे पड़े हैं, सभी ने तब पट्टे बांटे थे, जब अखिलेश यादव के पास खनन मंत्रालय था। इससे अखिलेश यादव की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
