जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इस महीने कई अधिकारी रिटायर होने वाले है। जानकारी के मुताबिक इस महीने की 30 तारीख को उत्तर प्रदेश के डीजीपी समेत पुलिस महकमे के कई अधिकारी रिटायर होने जा रहे हैं।
इस लिस्ट में यूपी काडर के नौ आईपीएस और प्रांतीय पुलिस सेवा के 12 अधिकारी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक इस सूची में आईपीएस अधिकारियों में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के अलावा आईजी रैंक के दो अफसर, डीआजी रैंक के तीन अफसर और एसपी रैंक के दो अफसर के नाम भी शामिल है जो इस महीने की 30 तारीख को रिटायर होंगे।
इसके आलावा यूपी काडर के ही अरुण कुमार जो केंद्र सरकार में आरपीएफ में डीजी हैं, वे भी इसी महीने रिटायर हो रहे हैं। डीजीपी मुख्यालय की माने तो इस लिस्ट में खुद डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी व उनके बैच मेट अरुण कुमार के अलावा आईजी इंटेलीजेंस जेके शुक्ला, आईजी पुलिस मुख्यालय राजेश पांडेय, डीआईजी पीटीसी दिलीप कुमार, डीआईजी पावर कॉर्पोरेशन साधना गोस्वामी और निलंबित डीआईजी दिनेश चंद्र दुबे भी रिटायर होने जा रहे हैं।
वहीं एसपी रैंक के अधिकारी माधव प्रसाद वर्मा और वीरेंद्र कुमार मिश्रा भी इस महीने की 30 तारीख को रिटायर होंगे। कुछ और नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।
प्रांतीय पुलिस सेवा की अगर बात की जाये तो इसके कई अधिकारी रिटायर होने जा रहे हैं। उनमें एसपी हर दयाल सिंह, डीएसपी अरुण कुमार, माजिद अब्सार, तेजवीर सिंह यादव, दिग्विजय सिंह, सतीश चंद्र श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र गौड़, केदार राम, विनोद कुमार शुक्ला, राम बिलास यादव, उदयवीर सिंह और देव कृष्ण शर्मा के नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने किसे कह दिया कि तुमने लोकलाज त्याग दी
यह भी पढ़ें : अखिलेश ने बताया बीजेपी का चुनाव जीतने का प्रशासनिक हथकंडा
यह भी पढ़ें : बीटेक करने के बाद उसने छेड़ दिया साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

