जुबिली न्यूज डेस्क
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग का छापा लगातार जारी है। आयकर विभाग ने मधुसूदन घी के संस्थानों-प्लांटों पर बुधवार देर रात छापेमारी की। सहारनपुर के कारोबारियों में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब देर रात उद्योगपति मधुसूदन घी के संस्थानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की यह छापेमारी यूपी में मधुसूदन घी के लगभग 40 जगहों पर एक साथ हो रही है।
उद्योगपति मधुसूदन घी के संस्थानों पर रेड
खबरों की माने तो उद्योगपति मधुसूदन घी के संस्थानों, ऑफिस और आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है। इतना ही नहीं, दिल्ली रोड स्थित आवास और दालमंडी पुल कार्यालय पर भी रेड जारी है। इस रेड के बाद सहारनपुर शहर के बड़े उद्योगपतियों में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की टीम देर रात तक इनके सभी संस्थानों पर अपनी कार्रवाई करती नजर आई। लेकिन रेड की वजह सामने नहीं आई है।

रेड की वजह का नहीं चला पता
बता दे कि रेड क्यों की जारी है अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। अभी किसी भी अधिकारी ने कोई आधिकारिक बयान भी नहीं जारी किया है। रेड के दौरान क्या-क्या मिला है इसकी भी कोई खबर सामने नहीं आ पाई है। माना जा रहा है कि आयकर विभाग की कई टीमें मिलकर इस रेड को अंजाम दे रही हैं।बता दें कि यूपी में इससे पहले शराब से लेकर पान मसाला करोबारी के यहां छापेमारी हो चुकी है। यूपी चुनाव से पहले कानपुर से लेकर कन्नौज तक आयकर विभाग का रेड काफी चर्चा में रहा था. इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर छापेमारी में करीब 196 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए थे। इन्हें गिनने के लिए मशीनें मंगाई गई थीं। छापेमारी का ये सिलसिला काफी समय से लगातार चल रहा है। अभी कुछ भी स्पष्ट नही हो पाया है।
ये भी पढ़ें-सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को योगी की बड़ी सौगात
ये भी पढ़ें-मोदी का मिशन 2024 : चौधरी हरमोहन सिंह के बहाने यादव वोटों को साधने की कोशिश
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
