जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में है। अक्सर यूपी पुलिस के दामन पर दाग लगते रहते हैं लेकिन इसके बावजूद यूपी पुलिस सुधरने का नाम नहीं लेती है।
कभी अवैध उगाही तो कभी अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप शायद यूपी पुलिस की ये रोज की बात बनती जा रही है। अब एक और मामला सामने आया है। इस मामले से एक बार फिर खाकी को शर्मसार होना पड़ा है। स्थानीय मीडिया की माने तो एक इंस्पेक्टर पर महिला से रेप करने का आरोप लगा है।
मामला बरेली के इज्जतनगर थाने का बताया जा रह है। जहां पर थाने में इंस्पेक्टर क्राइम के पद पर तैनात इंस्पेक्टर के खिलाफ एक महिला ने कैंट थाने पर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। उधर एफआईआर दर्ज होने के बाद एसएसपी ने इंस्पेक्टर क्रांतिवीर को सस्पेंड करने में देर नहीं की है।]

इतना ही नहीं उसके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी है। वहीं गिरफ्तारी से बचने के लिए दुष्कर्म का आरोपी इंस्पेक्टर क्रांतिवीर फरार बताया जा रहा है। स्थानीय मीडिया की माने तो साल 2021 में उसके पति से विवाद का मामला शाहजहांपुर न्यायालय में लंबित था।
इसी मामले में उसी से संबंधित एक शिकायती पत्र उसने थाना कोतवाली पर दिया था। इसके बाद थाने पर तैनात उपनिरीक्षक क्रांतिवीर उसके घर आए और जांच के दौरान दरोगा क्रांतिवीर ने महिला के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया और उसके नजदीक पहुंचने की कोशिश की।
इतना ही नहीं आरोप है कि महिला का दरोगा क्रांतिवीर के प्रति विश्वास बढ़ गया। इस दौरान महिला के साथ रिश्ते को मजबूत करने में जुट गया और एक दिन मौका पाकर आरोपी इंस्पेक्टर ने महिला का रेप किर दिया है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने इंस्पेक्टर क्रांतिवीर को सस्पेंड करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
