Thursday - 30 October 2025 - 11:56 AM

UP IAS Transfer: 12 घंटे में दोबारा तबादला, महेंद्र कुमार सिंह रामपुर से हटे, गुलाब चंद बने नए CDO

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश में IAS अफसरों के तबादले (IAS Transfer in UP) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। हाल ही में जारी सूची में आईएएस महेंद्र कुमार सिंह को मुख्य विकास अधिकारी (CDO) रामपुर के पद पर भेजा गया था, लेकिन सिर्फ 12 घंटे के भीतर ही उनका फिर तबादला कर दिया गया।अब उन्हें सीडीओ महाराजगंज बनाया गया है। वहीं, आईएएस गुलाब चंद को नया सीडीओ रामपुर नियुक्त किया गया है।

24 घंटे में आदेश पलटा गया

जानकारी के मुताबिक, प्रमुख सचिव (नियुक्ति विभाग) एम. देवराम ने यह आदेश जारी किया था। लेकिन महज़ 24 घंटे के भीतर ही विभाग ने अपने ही आदेश को संशोधित (Revised) कर दिया।

सूत्रों का कहना है कि इस तबादले के पीछे विशेष सिफारिश और दबाव की भूमिका रही है। इसी कारण, आदेश में अचानक बदलाव कर दिया गया।

पहले क्या था आदेश?

  1. महेंद्र कुमार सिंह को पहले अपर जिलाधिकारी (ADM) अयोध्या से ट्रांसफर कर सीडीओ रामपुर बनाया गया था।

  2. लेकिन महज़ 12 घंटे बाद ही उन्हें सीडीओ महाराजगंज भेज दिया गया।

  3. वहीं गुलाब चंद, जिन्हें पहले महाराजगंज के सीडीओ के रूप में पोस्टिंग मिली थी, अब रामपुर सीडीओ बनाए गए हैं।

ब्यूरोक्रेसी में चर्चा तेज

यह ताबड़तोड़ तबादला अब ब्यूरोक्रेसी के गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
सूत्रों के अनुसार, अफसरों के बीच यह चर्चा है कि SCS कैडर के अधिकारी भी ट्रांसफर आदेश रद्द या डायवर्ट करवाने में सफल हो रहे हैं, जबकि RR कैडर के कुछ अधिकारी अपनी पसंदीदा पोस्टिंग नहीं पा सके।

सरकार ने हाल ही में किए थे 46 IAS अफसरों के तबादले

मंगलवार को यूपी सरकार ने 46 IAS अधिकारियों के तबादले किए थे।
इनमें

  • 3 मंडलायुक्त,

  • 10 जिलाधिकारी (DM) और

  • 33 अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

इसी सूची में महेंद्र कुमार सिंह और गुलाब चंद का नाम भी था।

आगे भी हो सकते हैं बदलाव

सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार जल्द ही प्रशासनिक स्तर पर और तबादले कर सकती है।
संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में IAS और PCS अफसरों के छोटे-छोटे फेरबदल जारी रहेंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com