प्रमुख संवाददाता
लखनऊ। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि सरकार ने गेहूं की कटाई के मद्देनज़र फैसला किया है कि सोशल डिस्टेंस की बात को ध्यान में रखते हुए गेहूं की कटाई करा ली जाए ताकि लोगों के सामने भोजन का संकट न आने पाए।
उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत 44 हज़ार मजदूरों को राशन वितरित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सरकार ने इस महीने में किसी भी कर्मचारी का वेतन नहीं काटा है।

अवनीश अवस्थी ने बताया कि राशन की दुकानों पर विशेष नजर राखी जा रही है। राशन की दुकानों के माध्यम से 30 हज़ार मीट्रिक टन अनाज का वितरण किया जा चुका है। सभी राशन की दुकानों पर सैनेटाइज़र की व्यवस्था भी की गई है। सभी जिलों के बोर्डर पर भी सरकार की कड़ी नज़र है।
उन्होंने बताया कि खाने-पीने का सामान ला रहे वाहनों को पुलिस नहीं रोक रही है लेकिन जिन खाली गाड़ियों में सवारियों को बिठाकर ले जाया जा रहा है उन के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
