जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर समिट की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। यूपी सरकार से मिली जानकारी के अनुसार 10 से 12 फरवरी तक उत्तर प्रदेश ग्लोबल इनवेस्टर समिट का आयोजन किया जायेगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 की तारीखों का ऐलान किया गया। इसमें डेढ़ दर्जन देशों में रोड शो भी होगा। सरकार की माने तो ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले से ये रोड़ शो होंगे।

साझेदार देश के तौर पर सिंगापुर,फ्रांस, ब्रिटेन और मॉरीशस से प्रस्ताव आए हैं जबकि 12 अन्य देश इसमें पार्टनर कंट्री बनने की उम्मीद है। सरकार इस बड़े आयोजन से 10 लाख करोड़ का निवेश जुटाने का टारगेट सेट किया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
