जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। आर्यन जुयाल (76) , करण शर्मा (67 नाबाद) और अक्षदीप नाथ (28) की शानदार बल्लेबाजी के बल पर उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप B के एक मुकाबले में मुंबई को दो विकेट से पराजित कर 6 महत्वपूर्ण अंक हासिल कर लिए।मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले के चौथे दिन उत्तर प्रदेश की टीम को 195 रन का लक्ष्य मिला था।
रोमांचक मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 195 रन बनाकर मुकाबला दो विकेट से जीत लिया। इस तरह से उत्तर प्रदेश की टीम ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में पहली जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 198 रन का मामूली स्कोर बनाया था।

इसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 324 रन बनाकर मेजबान मुंबई के ऊपर शिकंजा कब दिया था दूसरी पारी में मुंबई की टीम ने शिवम के शानदार शतक की बल पर 320 रन बनाने में कामयाब रही। इस तरह से उत्तर प्रदेश को दूसरी पारी में 195 रन का लक्ष्य मिला था।
दूसरी पारी में उत्तर प्रदेश की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके दो विकेट में 16 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे लेकिन इसके बाद आर्यन जुयाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंद पर 75 रन की अहम पारी खेली।
इस दौरान उन्होंने 10 चौके और एक छक्के भी लगाए। दूसरे छोर पर पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज करण शर्मा भी पुरानी लय में लौटते हुए नजर आए और नाबाद 67 रन की अहम पारी खेल कर उत्तर प्रदेश को जीत की राह दिखा दी जबकि अक्षदीप ने भी 88 गेंद पर 28 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेली।
मुंबई की तरफ से तनुष ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हासिल किया। पहली पारी में उत्तर प्रदेश के कप्तान नितीश राणा ने शानदार शतक लड़ा था उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है। इस तरह से यूपी के ग्रुप बी की अंक तालिका में चार मैचों में कुल 11 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में पांचवें नंबर पर काबिज है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
