Wednesday - 20 August 2025 - 12:19 PM

खाद की किल्लत से बेहाल यूपी के किसान, गोंडा में बारिश के बीच लगी लंबी लाइनें

जुबिली न्यूज डेस्क 

गोंडा: उत्तर प्रदेश में खाद की भारी किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गोंडा जिले में खाद लेने के लिए महिला किसान भी बारिश में भीगते हुए लंबी लाइनों में खड़ी रहीं, जिसके दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यह स्थिति राज्य में खाद वितरण व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर रही है।

बारिश में भीगते किसान, शर्मनाक हालात

गोंडा के कई सरकारी केंद्रों पर खाद वितरण के लिए अफरातफरी का माहौल है। मंगलवार को भारी बारिश के बीच महिलाएं और बुजुर्ग किसान घंटों कतार में खड़े नजर आए। भीगते हुए किसानों के वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष ने योगी सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया है।

सपा का हमला: योगी सरकार पूरी तरह नाकाम

समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस मुद्दे पर यूपी सरकार को घेरा। पार्टी ने कहा कि “मुख्यमंत्री योगी की विफलता के कारण किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं।” सपा नेताओं ने यह भी कहा कि मौजूदा सरकार में किसानों की हालत सबसे ज्यादा खराब हुई है और केवल सपा की सरकार बनने पर ही किसान खुशहाल होंगे।

खाद संकट से अर्थव्यवस्था पर असर?

कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि अगर समय पर खाद की आपूर्ति नहीं हुई, तो इसका सीधा असर खरीफ फसल पर पड़ेगा, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था और किसानों की आय दोनों प्रभावित होंगी।

ये भी पढ़ें-“ईमानदारी पर हमला? आतिशी बोलीं- BJP से आखिरी सांस तक लूंगी लड़ाई”

किसानों का दर्द: ‘सुबह से लाइन में हैं’

गोंडा के एक किसान ने कहा –“सुबह से लाइन में खड़े हैं, लेकिन अभी तक खाद नहीं मिली। बारिश में भीग रहे हैं, कोई सुनने वाला नहीं है।”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com