Thursday - 15 May 2025 - 1:58 PM

UP कैबिनेट बैठक: सीड पार्क से लेकर निवेश तक 10 बड़े प्रस्तावों को मंजूरी

जुबिली न्यूज डेस्क 

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में कुल 10 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी। बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर अभिनंदन प्रस्ताव, चौधरी चरण सिंह सीड पार्क, निवेश को बढ़ावा देने के प्रस्ताव, अमृत योजना में राहत, और पंचायतीराज से लेकर नागरिक उड्डयन तक कई अहम फैसले लिए गए।

 कैबिनेट बैठक के प्रमुख फैसले इस प्रकार हैं:

1. ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार का सम्मान प्रस्ताव

  • आतंकवाद के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कैबिनेट ने अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया।

2. कृषि विभाग: उत्तर प्रदेश को मिलेगा भारत रत्न चौधरी चरण सिंह सीड पार्क

  • लखनऊ में 130.63 एकड़ भूमि पर

  • ₹251.70 करोड़ की लागत से

  • सीड पार्क की स्थापना को मंजूरी

  • यह पार्क पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह के नाम पर होगा।

3. नगर विकास विभाग:

  • AMRUT योजना के तहत निकाय अंश को घटाने का फैसला

  • AMRUT 1 के तहत 7 निकायों के ₹90 करोड़ के निकाय अंश माफ किए गए

4. दुग्ध विकास विभाग:

  • दुग्धशाला विकास नीति 2022 में संशोधन

  • नई डेयरी यूनिट को 35% पूंजीगत अनुदान मिलेगा

  • निवेश को मिलेगा बढ़ावा

5. औद्योगिक विकास विभाग:

  • RCCPL रायबरेली को सब्सिडी में सुधार की मंजूरी

  • विभिन्न कंपनियों को LOC (Letter of Comfort) जारी:

    • JK Cement, प्रयागराज – ₹450.92 करोड़

    • Moon Beverages, हापुड़ – ₹469.61 करोड़

    • Silver Pulp & Paper Mill, मुजफ्फरनगर – ₹403.88 करोड़

    • Global Spilts Ltd, लखीमपुर – ₹399.74 करोड़

    • Chandpur Enterprises – ₹273.9 करोड़

6. ग्रामीण विकास क्षेत्र:

  • ग्राम सभा बैठकों के खर्चों को फंडिंग नीति के तहत प्रोत्साहन

7. पंचायतीराज विभाग:

  • पंचायत उत्सव भवनों के नामकरण के प्रस्ताव को हरी झंडी

8. नागरिक उड्डयन विभाग:

  • संविदा पर कार्यरत पायलट, को-पायलट, इंजीनियर, तकनीकी कर्मचारियों के
    पारिश्रमिक पुनर्निधारण को मंजूरी

  • सभी को मिलेगा 7वें वेतन आयोग के अनुरूप वेतन

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com