क्राइम डेस्क
यूपी के बिजनौर जिले में एक विवाहिता ने अपनी दो मासूम बेटियों को मारकर खुद भी आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई भी तहरीर नहीं दी गयी है।
जानकारी के अनुसार यूपी के बिजनौर के थाना नहटौर इलाके में पति से झगड़ा होने के बाद एक विवाहिता ने पहले अपनी दो मासूम बेटियों को जहर देकर मार दिया उसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। करीब 11 साल पहले गिलाडा गांव में रहने वाले निर्दोष की शादी धामपुर निवासी संगीता से हुई थी। दोनों के चार बच्चे भी थे। बताया जा रहा है की पिछले कुछ दिनों से संगीता अपने मायके में थी जिसे रविवार को निर्दोष वापस ले आया था।
रविवार रात में ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उसके बाद निर्दोष अपने बेटे ऋषभ और अनिकेत के साथ दूसरे कमरे में सोने चला गया। जबकि संगीता अपनी बेटियों माही और ज्योति के साथ नीचे वाले कमरे में थी। देर रात जब निर्दोष उसके कमरे में गया तब संगीता अपनी दोनों बेटियां बेसुध मिली। जिसे देखकर उसके होश उड़ गये और वो तीनो को अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने तीनो को मृत घोषित कर दिया।
वहीँ अस्पताल से पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया की संगीता ने अपनी दोनों बेटियों के साथ ज़हर खाकर आत्महत्या की है। पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनो के बीच रविवार रात किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी जिसके बाद संगीता ने पहले अपनी दोनों बेटियों को ज़हर देने के बाद आत्महत्या कर ली। हालांकि संगीता और निर्दोष के घरवालों में से किसी ने भी कोई आरोप नहीं लगाया है और ना ही इस संबंध में किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर दी गई है। तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

