जुबिली न्यूज डेस्क
एक तरफ कोराना वायरस के बढ़ते मामले तो दूसरी तरफ व्यवस्थाओं की कमी हमारे लिए Covid-19 की जंग को और मुश्किल बना रही है। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक कोविड अस्पताल का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में वार्ड के अंदर बारिश का पानी तेजी से गिरता हुआ दिखाई दे रहा है।
यूपी के बरेली शहर में #COVID19India के अस्पताल का कुछ ऐसा हाल है जहां वार्ड में झरने की तरह गिर रहा है बारिश का पानी, मरीज परेशान है उनको समझ नही आ रहा क्या करें वो 👇🏻👇🏻
ये बरेली के प्राइवेट मेडिकल का मामला हैं #COVIDIDIOTS #COVID19 #coronavirus #uplockdown #coronavirus pic.twitter.com/y96qAFhdVS— Arjun Chaudhary (@Arjunpchaudhary) July 19, 2020
हैरान करने वाली बात ये है कि यहां पर अस्पताल प्रशासन का एक भी शख्स नजर नहीं आ रहा है। वहीं आस-पास मौजूद मरीज परेशान दिखाई दे रहे हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो बरेली के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज का है।

इस घटना पर जिलाधिकारी का कहना है कि वीडियो की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने अस्पताल के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि अस्पताल की बिल्डिंग में चल रहे काम के दौरान वहां का प्लंबिंग सिस्टम खराब हो गया था, जिसकी वजह से बारिश का पानी छत से नीचे की तरफ गिरने लगा था। अधिकारी के अनुसार पानी गिरने के बाद वहां से सभी मरीजों को सुरक्षित वार्ड में पहुंचाया गया।

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस वीडिया पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा है। कोरोना वायरस से जंग के दौरान खराब व्यवस्था को लेकर प्रियंका ने कहा कि सीएम साहब और उनके अधिकारियों ने बार-बार पर्याप्त बेड होने और कोरोना से लड़ाई में सब कुछ सही होने का दावा किया है लेकिन इन खबरों में लखनऊ का हाल देखकर ही समझ जाएंगे कि यूपी सरकार की नाकाफी तैयारियों, लचर व्यवस्था और कमजोरियों पर पर्दा डालने की नीति ने आज बुरा हाल कर दिया है।

मरीज परेशान हैं, स्वास्थ्य कर्मी परेशान हैं लेकिन सरकार के मुखिया “सदी का सबसे कमजोर वायरस” जैसे बचकाना बयान देकर जवाबदेही से मुंह फेरे हुए हैं। बरेली कोविड अस्पताल का हाल देखिए। कोविड वार्ड में झरना फूट पड़ा है।
बरेली के प्राइवेट अस्पताल में चल रहे क्वॉरंटीन सेंटर में छत से बह रही तेज पानी की धार से परेशान हुए मरीजों की तस्वीरें मौजूदा हाल – ए – सूरत बयां करती है ।
हर स्तर पर भ्रष्टाचार और लापरवाही का ये नतीजा है।
बहानेबाजी बंद कर व्यवस्था और इंतजाम दुरुस्त करे प्रशासन। pic.twitter.com/lO8vXSOpHD
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 19, 2020
वहीं समाजवादी पार्टी की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि बरेली के प्राइवेट अस्पताल में चल रहे क्वॉरंटीन सेंटर में छत से बह रही तेज पानी की धार से परेशान हुए मरीजों की तस्वीरें मौजूदा हाल-ए-सूरत बयां करती है। हर स्तर पर भ्रष्टाचार और लापरवाही का ये नतीजा है। बहानेबाजी बंद कर व्यवस्था और इंतजाम दुरुस्त करे प्रशासन।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
