न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में ट्रक और वैन की भिड़ंत की घटना सामने आई है। घटना कोतवाली बांगरमऊ के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा के सामने हुई। बताया जा रहा है कि उन्नाव की ओर जा रही वैन टायर फटने पर बेकाबू होकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।
यूपी: उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टोल प्लाजा के पास वैन-ट्रक में भिड़ंत। वैन में लगी आग। करीब 6 लोगों के जिंदा जलने की सूचना। फिलहाल कोई पुष्टि नहीं!!@Uppolice @CMOfficeUP @UPGovt pic.twitter.com/oqrPKoEhbr
— आदित्य तिवारी ( Aditya Tiwari ) (@adityatiwaree) February 16, 2020
टक्कर इतनी तेज थी कि तेज धमाके के साथ वैन में आग लग गई। एलपीजी सिलेंडर लगा होने से वैन में आग तेजी से फैल गई। आग का गोला बनी वैन में सवार सात लोग जिंदा जल गए हैं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है।

ट्रक में भी आग लग गई तो चालक और क्लीनर उसे जलता छोड़कर भाग निकले। पुलिस की सूचना पर पहुंची दलमक की तीन गाड़ियों ने आग को काबू किया तो वैन के भीतर से सात शव मिले। शवों की शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। उन्नाव के डीएम ने सात मौतों की पुष्टि की है।
उन्नाव के डीएम देवेंद्र कुमार पांडे ने बताया, ‘हादसे के बाद कुल सात डेड बॉडी निकली हैं। गाड़ी उन्नाव के अंकित बाजपेई के नाम से रजिस्टर्ड है। यह साफ नहीं है कि वह वैन में थे या नहीं। गाड़ी में सवार लोग कहां के थे, अभी इसका पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।’
उन्नाव के एसपी विक्रांतवीर ने बताया कि टायर फटने की वजह से वैन बेकाबू हो गई। वैन में सीएनजी किट लगी हुई थी। दुर्घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर भाग निकला।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
