
जुबिली न्यूज़ डेस्क
प्याज को लेकर देश की सियासत गरमाई हुई है। वहीं प्याज पर गलत बयानबाजी करने को लेकर केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री सह लोजपा के वरिष्ठ नेता की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।
बिहार के मुजफ्फरपुर में मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पक्की सराय निवासी एम राजू नैयर ने प्याज पर गलत बयानबाजी करने को लेकर राम विलास पासवान के विरुद्ध सीजेएम की अदालत में परिवाद दायर कराया है।
परिवाद में कहा गया है कि 6 दिसंबर को टीवी चैनलों पर केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान का बयान प्रसारित किया जा रहा था। इसमें प्याज को लेकर उनके द्वारा दिया जाने वाला बयान जनता को गुमराह करने वाला था। जनता को गुमराह कर प्याज की कालाबाजारी कराई जा रही है। यह आम लोगों के साथ धोखाधड़ी है। न्यायालय में इस परिवाद पर सुनवाई 12 दिसंबर को होगी।
यह भी पढ़ें : दुष्कर्म के आरोपी थे पिता और भाई, कोर्ट ने इसलिए किया बरी

एम राजू नैयर ने आरोप लगाया है कि 6 दिसंबर 2019 को हम अपने मिठनपुरा स्थित आवास में टीवी चैनलों पर समाचार देख रहे थे। उनको मंत्री होने के नाते प्याज की समस्याओं के समाधान करना चाहिए था। उनका इस तरह का बयान दर्शाता है कि ये भी मंत्री होने के नाते प्याज की कालाबाजारी में संलिप्त हैं। जनता को गुमराह करने वाला बयान टीवी चैनलों पर दे रहे हैं।
वित्त मंत्री के बयान के बाद विपक्ष ने बोला था हमला
बता दें कि प्याज की बढ़ी कीमतों को लेकर मोदी सरकार पर विपक्ष हमलावर है। वहीं वित्त मंत्री और एक केन्द्रीय मंत्री ने जब यह कहा कि वो लोग प्याज नहीं खाते इसलिए उन्हें उसकी कीमत की जानकरी नहीं है तो इस पर सरकार की जमकर आलोचना हुई। विपक्षी नेताओं के आलावा आम जनता भी नेताओं की इस बयानबाजी पर नाखुश नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें : नए साल से बदलने जा रहे हैं ड्राइविंग नियम
यह भी पढ़ें : हैदराबाद एनकाउंटर को CJI एसए बोबड़े सही मानते हैं या गलत !
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
