जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) अध्यक्ष जयंत चौधरी और उनकी पत्नी चारु सिंह ने अपनी वार्षिक संपत्ति का खुलासा किया है। इस बार भी उन्होंने क्रिप्टोकरेंसी में किए गए निवेश की जानकारी साझा की है। यह लगातार दूसरा साल है जब किसी केंद्रीय मंत्री ने आधिकारिक तौर पर क्रिप्टो निवेश का खुलासा किया है।
कितनी है क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की राशि?
रिपोर्ट के अनुसार,
-
31 मार्च 2025 तक जयंत चौधरी ने लगभग 21 लाख रुपये
-
उनकी पत्नी चारु सिंह ने लगभग 22 लाख रुपये
क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किए हैं।
दोनों ने इस निवेश को अपनी व्यक्तिगत बचत बताया है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि उन्होंने किन-किन क्रिप्टोकरेंसी में पैसा लगाया है।
पिछले साल भी बताया था क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट
प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर हर साल जारी होने वाली वार्षिक वित्तीय रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2024 में भी दंपति ने क्रिप्टोकरेंसी निवेश का खुलासा किया था।
-
उस समय जयंत चौधरी ने 17.9 लाख रुपये
-
जबकि चारु सिंह ने 19 लाख रुपये निवेश की जानकारी दी थी।
यानि एक साल में यह निवेश क्रमशः 19% और 18% बढ़ा है।
जयंत चौधरी का कहना है—“क्रिप्टो में मेरा निवेश नया नहीं है, यह पहले से है। जब मैंने निवेश किया था तो यह मेरी कुल संपत्ति का सिर्फ 2-3% था और बेहद जोखिम भरा माना जाता था।”
ये भी पढ़ें-बिहार में सक्रिय मानसून: कई जिलों में तेज बारिश, बिजली गिरने का अलर्ट जारी
जयंत चौधरी की कुल संपत्ति
वार्षिक रिपोर्ट में जयंत चौधरी और उनकी पत्नी की कुल संपत्ति का भी खुलासा हुआ है।
-
जयंत चौधरी के पास 33.23 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और 14.51 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है।
-
उनकी पत्नी चारु सिंह के पास 2.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और 9.54 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है।
-
जयंत चौधरी राज्यसभा सांसद और मोदी सरकार में शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री हैं।
-
वह जून 2024 में कैबिनेट में शामिल हुए थे।
-
इससे पहले वे मथुरा से लोकसभा सांसद रह चुके हैं।
-
2021 में पिता अजीत चौधरी के निधन के बाद उन्हें राष्ट्रीय लोकदल (RLD) का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया।