Wednesday - 24 December 2025 - 11:11 PM

राहुल की सराहना से केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव हुए गदगद, कह दिया धन्यवाद

  • राहुल गांधी ने फॉक्सकॉन की आईफोन फैक्ट्री को भारत में रोजगार का मॉडल बताया

नई दिल्ली/बेंगलुरु। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार, 22 दिसंबर 2025 को कर्नाटक में नई फॉक्सकॉन आईफोन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का जिक्र करते हुए इसे भारत में रोजगार देने का मॉडल बताया।

इस यूनिट ने केवल 8-9 महीनों में 30,000 कर्मचारियों की नियुक्ति की है। राहुल गांधी ने इस संबंध में फेसबुक पर रिपोर्ट साझा करते हुए कहा कि यह “अब तक की सबसे तेज़ फैक्ट्री विस्तार प्रक्रिया” है।

राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में लिखा, “यह केवल आंकड़ा नहीं है, बल्कि ट्रांसफॉर्मेटिव जॉब क्रिएशन है। इसे और भी प्रभावशाली बनाता है कि इस यूनिट का नेतृत्व मुख्य रूप से महिलाएं कर रही हैं। लगभग 80 प्रतिशत कर्मचारी महिलाएं हैं, जिनमें अधिकांश की उम्र 19-24 साल है और कई के लिए यह उनकी पहली नौकरी है।”

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जताया आभार

राहुल गांधी के इस पोस्ट के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनका आभार जताया और कहा कि पीएम मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ विजन को लागू करते हुए भारत एक उत्पादक अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है।

फैक्ट्री का उत्पादन और भविष्य

रिपोर्ट के मुताबिक, फैक्ट्री ने अप्रैल-मई 2025 में आईफोन 16 के साथ टेस्टिंग प्रोडक्शन शुरू किया और अब आईफोन 17 प्रो मैक्स मॉडल का उत्पादन किया जा रहा है। उत्पादन का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा एक्सपोर्ट किया जाता है।

भविष्य की योजना के अनुसार, जब प्रोडक्शन अपने पीक पर होगा, तब इस प्लांट में कुल 50,000 कर्मचारियों को रोजगार मिलने की संभावना है। यूनिट में मुख्य रूप से युवा महिला कर्मचारियों के लिए 6 बड़े हॉस्टल बनाए गए हैं, जिनमें कुछ पहले से चालू हैं और बाकियों का निर्माण जारी है।

राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में कहा कि यह पहल महिलाओं और युवाओं के लिए रोजगार का नया अवसर बन रही है और भारत में उत्पादन और रोजगार के क्षेत्र में नई दिशा दे रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com