जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ अंपायर और स्कोरर बनने के इच्छुक युवाओं और खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय वर्कशॉप आयोजित करने जा रहा है।
एसोसिएशन ने बताया कि वर्कशॉप के बाद लिखित और मौखिक परीक्षा होगी। इसमें सफल होने वाले प्रतिभागियों को भविष्य में अंपायरिंग और स्कोरिंग के अच्छे अवसर मिलेंगे।
एसोसिएशन के अधिकारियों के अनुसार, यह वर्कशॉप उन खिलाड़ियों के लिए सुनहरा मौका है जो अंपायरिंग और स्कोरिंग में करियर बनाना चाहते हैं।
साथ ही वे सदस्य, जो अभी एसोसिएशन में यह जिम्मेदारी निभा रहे हैं लेकिन परीक्षा पास नहीं कर पाए हैं, उनके लिए भी यह अवसर महत्वपूर्ण है।

विशेष रूप से महिला खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए एसोसिएशन ने कहा है कि जो महिला खिलाड़ी अब सक्रिय रूप से खेल में हिस्सा नहीं ले रही हैं, वे इस क्षेत्र में करियर बना सकती हैं। महिलाओं के अधिक मैच होने के कारण महिला अंपायरों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। यही कारण है कि एसोसिएशन इस दिशा में युवतियों और महिलाओं को प्रोत्साहित कर रहा है।
इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध किया गया है कि वे 16 सितंबर 2025 तक एसोसिएशन कार्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर दें।
आवेदन के साथ ₹1500 का शुल्क भी जमा करना अनिवार्य होगा। एसोसिएशन ने कहा है कि वर्कशॉप की तिथि और कार्यक्रम जल्द ही अंतिम रूप से घोषित किए जाएंगे और सभी प्रतिभागियों को समय पर इसकी जानकारी दी जाएगी।
क्रिकेट एसोसिएशन का मानना है कि इस तरह की पहल से स्थानीय स्तर पर अंपायरिंग और स्कोरिंग का स्तर बेहतर होगा। साथ ही, नई प्रतिभाओं को सामने आने का मौका मिलेगा और महिला अंपायरों की संख्या बढ़ने से महिला क्रिकेट मैचों के संचालन में भी सुविधा होगी।

“कुल मिलाकर, क्रिकेट एसोसिएशन की इस पहल की सराहना की जा रही है। माना जा रहा है कि इससे क्रिकेट से जुड़े कई सवालों के समाधान मिलेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
