जुबिली स्पेशल डेस्क
कीव/मॉस्को। यूक्रेन ने रूस के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला करने का दावा किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेनी ड्रोनों ने साइबेरिया स्थित एक रूसी सैन्य अड्डे को निशाना बनाकर भारी नुकसान पहुंचाया है।
यूक्रेनी मीडिया के अनुसार, यह हमला यूक्रेन की सुरक्षा सेवा (एसबीयू) द्वारा संचालित एक विशेष ऑपरेशन के तहत किया गया।
इस ऑपरेशन में रूस के भीतर स्थित कई हवाई अड्डों को निशाना बनाया गया, जिनमें ओलेन्या और बेलाया एयरबेस भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस हमले में करीब 40 रूसी सैन्य विमानों को नुकसान पहुंचा है।
रूस के इरकुत्स्क क्षेत्र के गवर्नर ने भी हमले की पुष्टि की है। उनके मुताबिक, श्रीदनी गांव में स्थित एक सैन्य इकाई पर यूक्रेनी रिमोट-पायलट विमान (ड्रोन) द्वारा हमला किया गया। यह साइबेरिया में इस तरह का पहला ड्रोन हमला है, जिससे रूस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, रूस की ओर से अब तक इस हमले में हुए वास्तविक नुकसान की पुष्टि नहीं की गई है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
