जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया। यह मुठभेड़ डूडू-बसंतगढ़ क्षेत्र और डोडा के भद्रवाह स्थित सेओज धार वन सीमा में शुक्रवार देर रात शुरू हुई थी। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।
कैसे हुई मुठभेड़?
अधिकारियों के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसने शहादत दे दी।
आतंकियों की तलाश जारी
शनिवार सुबह से ही इलाके में ड्रोन और डॉग स्कॉड की मदद से आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि वन क्षेत्र में 2 से 3 आतंकी छिपे हो सकते हैं। इलाके में रातभर कड़ी घेराबंदी रखी गई और सुबह होते ही ऑपरेशन फिर शुरू किया गया।
किश्तवाड़ में भी एनकाउंटर
सुरक्षाबलों ने किश्तवाड़ में भी आतंकियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। शुक्रवार रात से यहां मुठभेड़ चल रही है। हालांकि अब तक किसी आतंकी के मारे जाने की पुष्टि नहीं हुई है।
जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी होने का शक
सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला है कि जैश-ए-मोहम्मद के 2 से 3 आतंकी उधमपुर इलाके में सक्रिय हैं। ये आतंकी लंबे समय से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, लेकिन सेना ने उनकी हर कोशिश नाकाम कर दी। इसी के मद्देनजर घाटी में सुरक्षा एजेंसियों ने श्रीनगर समेत 8 ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया है।
सुरक्षा व्यवस्था सख्त
इस मुठभेड़ के बाद से उधमपुर, डोडा और किश्तवाड़ इलाकों में सुरक्षा और सख्त कर दी गई है। सेना और पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है ताकि आतंकियों को जल्द से जल्द ढूंढकर खत्म किया जा सके।