जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। पात्रा चॉल स्कैम मामले में गिरफ्तार किए गए राज्यसभा सांसद संजय राउत के घर उद्धव ठाकरे पहुंचे है और उन्होंने उनके परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाते दिखे। उद्धव ठाकरे ने दोपहर भांडुप स्थित संजय राउत के बंगले मैत्री पहुंचे और परिजनों से मिलकर ये बताना चाहा है कि वो संजय राउत के साथ खड़े हैं और उन्हें अकेला नहीं छोड़ा है।

उनका ये कदम इसलिए अहम है क्योंकि इस समय शिवसेना में ही बगावत देखने को मिल रही है। एकनाथ शिंदे पूरी पार्टी पर कब्जा करना चाहते हैं जबकि उद्धव ठाकरे किसी भी हाल में पार्टी को गवांना नहीं चाहते हैं। फिलहाल मामला कोर्ट में है लेकिन राज्यसभा सांसद संजय राउत की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है लेकिन उद्धव ठाकरे उनके साथ मजबूती के साथ खड़े हैं और इस दौरान उनके परिजनों को ढांढस बंधाते दिखे।
उद्धव ठाकरे ने संजय राउत के घर पहुंचकर अपने विरोधियों को ये भी बताना चाहा है कि वो इस वक्त परिवार के मुखिया है और सभी उनको चिंता है। शिवसेना सांसद संजय राउत की मुश्किलें कम होने का नाम ले रही है। दरअसल रविवार की सुबह-सुबह उनकी परेशानी तब बढ़ गई जब ईडी की टीम उनके घर जा पहुंची।
स्थानीय मीडिया की माने तो पात्रा चॉल मामले में पूछताछ की जा रही है। कहा जा रहा है कि इससे पहले इस मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को समन भेजा था लेकिन उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया था और न ही सहयोग किया था। इसके बाद ईडी ने उनके घर जाने का फैसला किया है।
इसके बाद उनसे 18 घंटे की लंबी पूछताछ की गई और बाद विवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। स्थानीय मीडिया की माने तो रविवार सुबह सात बजे से रात करीब 12 बजे तक पूछताछ हुई।
वहीं उनको आज कोर्ट में पेश किया जायेगा। उनकी गिरफ्तारी के बाद शिवसेना में गुस्सा है और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी हो रही है।ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शिवसेना सांसद संजय राउत को गिरफ्तार किया गया है जबकि संजय राउत के घर से ईडी को 11.5 लाख रुपए मिले हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
